देश में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है जिसको देखते हुए सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच अब कोरोना वायरस कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग के लिए सरकार की ओर से टेलीकॉम कंपनियों से साझेदारी की गई है। इससे वोफाडोन आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो के ग्राहकों को जल्द ही सरकार की तरफ से कॉल आ सकती है और कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में पूछा जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की ओर से 90 करोड़ लोगों को कॉल करके कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में पूछा जा सकता है।
ऐसा बताया जा रहा है कि जिनके पास आरोग्य सेतु ऐप है या फिर फीचर फोन है उनके पास ये कॉल जा सकती है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की ओर से कोरोना वायरस कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए वोडाफोन,आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ मिलकर काम करेगी। सरकार कॉल के जरिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के अतिरिक्त आरोग्य सेतु ऐप को 55 करोड़ फीचर फोन में एक्स्पैंड करने की तैयारी में है।
फिलहाल, आरोग्य सेतु ऐप सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन ये पता चला है कि अधिकतर लोग अब भी फीचर फोन का प्रयोग कर रहे हैं। इसलिए वो इस इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते। वॉयस कॉल के जरिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बारे में बताते समय MyGov के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि वॉयस कॉल सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी। इसके लिए टर वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम होगा जो यूजर्स के साथ इंट्रैक्ट करेगा और यह भी चेक करेगा कि उनको कोरोना वायरस लक्षण हैं या नहीं।
यदि यूजर्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते है तो लोकल अथॉरिटी को अलर्ट कर दिया जाएगा। सरकार एक ऐसा प्लान बना रही है जिसके अंतर्गत देश भर में आईवीआरएस (IVRS) के जरिए यूजर्स खुद अपना हेल्थ अपडेट दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी जिस भी स्मार्टफोन यूजर्स ने आरोग्य सेतु ऐप को अब तक डाउनलोड नहीं किया है उन्हें इसे डाउनलोड करने के लिए नोटिफिकेशन भेजे जा रहे हैं।