[gtranslate]
Country

मुंबई का ‘तारदेव’ देश का सबसे महँगा आवासीय इलाका

यह बात जानकर सबको हैरानी होगी की मुंबई में स्थित बांद्रा या मालाबार हिल्स नहीं बल्कि ‘तारदेव’ देश का सबसे महँगा आवासीय इलाका है। संपत्ति संबंधी परामर्श देने वाली एक कंपनी एनरॉक ने यह जानकारी दी है कि दक्षिणी मुंबई का ‘तारदेव’ देश का सबसे महंगा आवासीय इलाका है। यहां उपलब्ध घरों की औसत कीमत की दर 56 हजार रुपये प्रति वर्गफुट से अधिक है।

“एनरॉक के अनुसार, इसके बाद वर्ली और महालक्ष्मी इलाके का स्थान रहा जहां घरों की औसत कीमत की दर क्रमश: 41,500 रुपये और 40 हजार रुपये प्रति वर्गफुट है। एनरॉक ने देश के 10 सबसे महंगे आवासीय इलाकों की सूची तैयार की है।” इस संदर्भ में कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि 56,200 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से दक्षिणी मुंबई का तारदेव इलाका पहले स्थान पर रहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “देश में मध्य आय वर्ग के लोग जहां अनिश्चित भविष्य की वजह से परेशान हैं, वहीं रईसों की कमाई तेजी से बढ़ रही है। भारत में सुपर रिच की संख्या और उनकी कमाई तेजी से बढ़ रही है।”

चेन्नई का नुंगमबक्कम 18 हजार रुपये प्रति वर्गफूट के साथ चौथे, एगमोर 15,100 रुपये प्रति वर्गफुट के साथ पांचवें तथा अन्ना नगर 13 हजार रुपये प्रति वर्गफुट के साथ सातवें स्थान पर रहा। दिल्ली का करोलबाग 13,500 रुपये प्रति वर्गफुट के साथ छठे स्थान पर रहा। गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड 12,500 रुपये प्रति वर्गफुट के साथ नौवें स्थान पर रहा। पुणे का कोरेगांव तथा कोलकाता का अलीपुर क्रमश: 12,500 रुपये प्रति वर्गफुट और 11,800 रुपये प्रति वर्गफुट के साथ आठवें तथा दसवें स्थान पर रहा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD