जो लोग यह सोच रहे हैं कि कोरोना महामारी अब जा चुकी है वह मुगालते में हैं , क्योंकि कोरोना देश के कई प्रदेशों में फिर से पैर पसार रहा है । इनमें सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है। जहां के नागपुर में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए वहां लॉकडाउन
का फैसला लिया गया है । यह लॉकडाउन फिलहाल 1 सप्ताह तक यानी 15 मार्च से 21 मार्च तक रहेगा।
इसके बाद आगे की संभावनाओं को देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। कहा तो यहां तक जा रहा है कि महाराष्ट्र की अघाडी सरकार पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा सकती है। फिलहाल, महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाकर यह संदेश दे दिया है। इस दौरान नागपुर इलाके में केवल आवश्यक सेवाओं की आवाजाही रहेगी । इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार और भी कई शहरों में लॉकडाउन लगाने की सोच रही है।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि नागपुर में पिछले महीने में ही 7 मार्च तक जिले के सभी स्कूल कॉलेज और संस्थान बंद कर दिए गए थे । महाराष्ट्र सरकार फिलहाल पूरे प्रदेश पर लॉकडाउन का नियंत्रण लगाना चाहती है।
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में यहां 13,659 नए केस सामने आए हैं । यह संख्या कोरोना से प्रभावित टॉप 10 देशों में शामिल रूस, ब्रिटेन , स्पेन और जर्मनी में मिले नए मामलों से ज्यादा है। उधर महाराष्ट्र की स्थिति पर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है।