[gtranslate]
Country

भाजपा के चुनावी अभियान पर कोरोना का असर, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव

एक तरफ बिहार में चुनाव का प्रचार जोर-शोर पर चल से रहा है। दूसरी तरफ कोरोना का कहर देश पर बरप रहा है। नेता से लेकर अभिनेता तक किसी को कोरोना ने नहीं बख्शा। खबर आ रही है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। खुद उपमुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। फिलहाल उन्हें पटना के एम्स में भर्ती करवाया गया है।

डिप्टी सीएम ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा ” कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, वह ठीक है लेकिन दो दिनों कुछ हदतक शरीर का तापमान बढ़ा है। जिसके बाद पटना के एम्स अस्पताल में अब वो भर्ती हो गए हैं। जल्द ही कैंपेन पर वापसी करेंगे। सुशील मोदी के अलावा भी कई बीजेपी नेता कोरोना पॉजिटिव पाए थे। बीजेपी प्रवक्ता और केंद्र के पू्र्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बिहार में तीन चरण में वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है। बीजेपी के नेता जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है उसे लगता है कि पार्टी को इसका नुकसान चुनावों में हो सकता है। क्योंकि हर नेता के चुनाव प्रचार का ढंग अलग होता है। इससे बीजेपी के चुनाव-प्रचार पर काफी असर पड़ेगा।

बता दें आज के दिन ही बीजेपी ने अपना बिहार विजन का डाक्यूमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने प्रदेश के युवाओं को 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। विजन को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप हमें वोट दें, हम आपको कोरोना की वैक्सीन देंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD