[gtranslate]
Country

कोरोना का कहर , मौत के मामले में भारत वर्ल्ड में पहुंचा टॉप पर

वर्ष 2021 का यह तीसरा दिन लगातार है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ढाई लाख के पार हो रही है। सोमवार को भी 2 लाख 56 हजार 828 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमण के ज्यादा मरीजों की पहचान देश के 10 राज्यों में हुई हैं।  भारत एक बार फिर हर दिन में हो रही मौत में वर्ल्ड में टॉप पर पहुंच गया है।

जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर अमेरिका है। ब्राजील में प्रत्येक दिन करीब डेढ़ हजार लोगों की मौत हो रही है। जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 400 से 600 के बीच है। चौंकाने वाली बात यह है कि भारत में सोमवार को हुई कोरोना से मौत 1757 दर्ज की गई है। जो विश्व में सबसे टॉप पर है।

संबंधित समाचार : बेलगाम कोरोना

 

कहा जा रहा है कि देश में कोरोना लहर का दूसरा संक्रमण उन लोगों की वजह से फैला, जो बिल्कुल लापरवाह हो गए हैं। ये लोग शादियों, पारिवारिक और सामाजिक समारोहों में खुल कर जाने लगे। सरकार ने भी इस मामले में घालमेल किया है।

उसने रैलियों और धार्मिक समारोहों को मंज़ूरी दे दी और इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। पहली लहर के बाद जब संक्रमितों की संख्या घटने लगी, तो लोगों ने टीका लगवाना भी कम कर दिया था। बहुत कम लोग उस दौरान टीका लगवा रहे थे। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर सामने आ रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD