पूरे विश्व में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस भारत में भी थमने का नाम नहीं ले रहा। देश में दिन-दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31332 तक पहुंच गई है। 7635 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1007 लोगों की कोरोना वयारस से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1897 नए केस पाएं गए हैं। इस दौरान 73 लोगों की जान चली गई।
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 31332 including 1007 deaths, 7695 cured/discharged and 1 migrated: Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/l0hNa3GIPp
— ANI (@ANI) April 29, 2020
UP के ६० जिले कोरोना के जद में
कोरोना वायरस देश के दूसरे हिस्सों में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। उत्तर प्रदेश में भी वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक इसकी चपेट में राज्य के 60 जिले आ चुके हैं। अभी तक 2053 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार को 66 नए केस पाए गए। साथ ही 34 लोगों ने इससे अपनी जान भी गँवा दी। हालांकि, 462 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
प्रदेश के 60 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 7 जिले कोरोना से मुक्त हुए हैं। 15 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एल-1 अस्पतालों में और 8 हजार बेड बढ़ाए जा रहे हैं। मेडिकल क्वारंटीन में 11725 और आइसोलेशन में 1764 लोगों को रखा गया है। सोमवार को 2900 कोरोना के सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4384 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक यहाँ संक्रमितों की संख्या 2387 है। साथ ही 120 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2387 हो गई है।
इंदौर में कोरोना का कहर जारी
इंदौर में मरीजों की संख्या 1207 से बढ़कर 1372 हो गई है। वहीं भोपाल में 458, जबलपुर में 70, उज्जैन में 123, मुरैना में 13, खरगोन में 61, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा पांच, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 34, खंडवा में 36, देवास में 23, रतलाम में 13, धार में 40, रायसेन में 45, मंदसौर में 9 व आगर मालवा में 11, शाजापुर में 6, सागर में 5, ग्वालियर व श्योपुर चार-चार, अलिराजपुर में तीन व, शिवपुरी व टीकमगढ़ में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अशोकनगर, शहडोल व रीवा में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीज हैं।
बिहार में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेर
बिहार में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 365 हो गई। बिहार के राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से बताया गया कि मंगलवार की शाम तक आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में और 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 365 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले 19 मामलों में गोपालगंज के 6, कैमूर के 4, जहानाबाद के 3, मुंगेर के 2 और बांका, अररिया शेखपुरा व बक्सर में 1-1 कोरोना मरीज की पहचान की गई है। कोरोना की चपेट में अब तक 28 जिले आ चुके हैं। संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 64 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
संजय की ओर से बताया गया कि 28 अप्रैल,मंगलवार की सुबह तक राज्य में 19,790 नमूनों की जांच गई थी। बिहार में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से सबसे ज्यादा 92 मामले मुंगेर जिले से सामने आए है। वहीं पटना से 39 केस, नालंदा से 35 और सीवान से अब तक 30 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बक्सर में 26, बेगूसराय में नौ, कैमूर में 18, रोहतास में 31, गया में 6, भागलपुर में पांच, गोपालगंज में 18, पूर्वी चंपारण में 5, औरंगाबाद में 7, भोजपुर में 9, लखीसराय में 4, मधुबनी में 5, बांका में 3, वैशाली में 2, नावादा में 4, सारण में 4, अरवल व जहानाबाद में 4 और दरभंगा, शेखपुरा, पूर्णिया, मधेपुरा व अररिया में एक-एक मामला पाया गया है।