[gtranslate]
Country

कोरोना का फिर कहर, आ रही दूसरी लहर

साल 2020 जाते-जाते लगने लगा था कि अब कोरोना महामारी से निजात मिल जाएगी । लेकिन साल के शुरू होने के 25 दिन पहले से अब तक 100 दिन बाद स्थिति भयानक होने लगी है। एक बार फिर से कोरोना का कहर लोगों को डराने लगा है। इससे लग रहा है कि कोरोना महामारी की लहर दोबारा से जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने आ रही।

यह हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले 100 दिन के आंकड़े कह रहे हैं। इन आंकड़ों के अनुसार 100 दिनों पहले 36 हजार 010 केस थे। लेकिन अब 5 दिसंबर के बाद यानी 101 वे दिन एक्टिव केस का आंकड़ा 2 लाख 49 हजार 197 को पार कर गया है।

बीते 24 घंटे की ही बात करें तो एक्टिव केस में 17 हजार 862 की बढ़ोतरी हो गई है। इस तरह देखा जाए तो देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । अकेले बुधवार को ही 35 हजार 838 लोग पॉजिटिव पाए गए। जबकि 17 हजार 793 ठीक हुए और 171 की मौत हो गई।

देश में सबसे भयानक स्थिति महाराष्ट्र की है। जहां बुधवार को 23 हजार 169 लोग पॉजिटिव मिले । यहां 9138 मरीज ठीक हुए । जबकि 84 लोगों की कोरोना महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई।

इसके बाद नंबर आता है केरल का । यहां कल 2 हजार 098 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें 13 की मौत हो गई। इस राज्य में अब तक 10.10 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है। यहां कल 1122 नए मरीज कोरोना के मिले हैं । जिनमें 775 मरीज ठीक हुए हैं तथा तीन की मौत हो गई है ।

पांचवे नंबर पर नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है । यहां कल 536 लोग कोरोना से पीड़ित मिले। जबकि 319 मरीज ठीक हुए और तीन की मौत हो गई है। इस राज्य में अब तक 61. 40 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में 10. 948 लाख मरीजों की मौत हो गई जबकि 2702 का इलाज चल रहा है।

छठा नंबर राजस्थान का है । जहां तक 313 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 123 मरीज ठीक हुए। इस राज्य में अब तक 3.23 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD