[gtranslate]
Country

एक डोज़ से होगा कोरोना का खात्मा, स्पुतनिक लाइट को मंजूरी

कोरोना संकट में वैक्सीन को देश का सबसे शक्तिशाली हथियार माना जा रहा है। इसीलिए केंद्र सरकार देश के हर नागरिक से आग्रह कर रही है कि वह कोरोना का टीका लगवाएं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को अब एक और वैक्सीन मिल गई है। DCGI ने कोरोना की सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट्स वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी। नतीजतन, नागरिकों को अब देश में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन की एक खुराक मिल सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवी ने बताया कि DCGI की मंजूरी के बाद यह देश में 9वीं वैक्सीन है।

पिछले साल सितंबर में भारत के ड्रग कंट्रोलर (DCGI) ने रूस के स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी थी। स्पुतनिक लाइट के परीक्षण को मंजूरी देने के लिए विशेषज्ञ समिति ने कोरोना विषय पर इसकी सिफारिश की थी। स्पुतनिक लाइट वैक्सीन प्राप्त करने के बाद किसी भी व्यक्ति में कोई खतरनाक दुष्प्रभाव नहीं बताया गया।

स्पुतनिक-वी और स्पुतनिक लाइट के बीच सबसे बड़ा अंतर खुराक का है। स्पुतनिक-वी वैक्सीन की केवल दो खुराक की आवश्यकता होती है, जबकि स्पुतनिक लाइट की एक खुराक पर्याप्त होती है। लैंसेट अध्ययन में कहा गया है कि स्पुतनिक-वी की तुलना में स्पुतनिक लाइट कोरोना वायरस के खिलाफ अधिक प्रभावी है।

यह भी पढ़ें : Omicron के नए वेरिएंट ने दी 57 देशों में दस्तक

देश में घटी कोरोना मरीजों की संख्या

देश में कोरोना की तीसरी लहर थमती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख से भी कम नए मरीज मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 83 हजार 876 नए मरीज मिले हैं। 1 लाख 99 हजार 054 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 895 लोगों की जान ली है ।

देश में अभी भी कोरोना के 11 लाख 8 हजार 938 एक्टिव मरीज हैं । देश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD