देश में कोरोना की दूसरी लहर से अब थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है । पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 52 हजार नए मामले सामने आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में मचे कोहराम के बीच पिछले बीस दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन इसकी रफ्तार जरूर कुछ कम हुई है। इसके चलते कई राज्यों ने अपने यहां पहले से लागू लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है तो कुछ राज्य संक्रमण की रफ्तार को कम होता देख धीरे-धीरे अब लगाई गई पाबंदियों में ढील दे रहे हैं। अलग -अलग राज्य की सरकारों ने अपने यहां लॉकडाउन के दौरान लागू होने वाले नियमों और अनलॉक के नियमों के लिए अलग-अलग तरह के आज 31 मई से दिशानिर्देश जारी किए हैं। जानिए किस राज्य में कितनी राहत और कितनी पाबंदियां ।
इन राज्यों को मिली पाबंदियों में छूट
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल 1 जून से लॉकडाउन में कुछ ढील देने का फैसला किया गया है। हालांकि, लॉकडाउन सात जून तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सुबह 5 बजे तक दिल्ली में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करते हुए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, बंद परिसर में और कंटेनमेंट जोन के बाहर इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के दौरान निर्माण स्थलों पर कामगारों और कर्मचारियों को जाने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें आवाजाही के लिए ई-पास लेने होंगे।
मध्यप्रदेश: राज्य में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। यहां अब पॉजिटिविटी रेट के आधार पर कोरोना कर्फ्यू या प्रतिबंध के नियम तय होंगे। 5 फीसद से ज्यादा संक्रमण वाले और 5फीसद से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अनलॉक की अलग-अलग गाइडलाइंस तय की गई हैं।
जम्मू-कश्मीर: यहां आज 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। आउटडोर मार्केट और एरिया रोटेशन के आधार पर खुलेंगे। सार्वजनिक परिवहन की सुविधा 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगी। तीन दिनों के लिए सैलून की दुकानें, पार्लर खुलेंगे। तीन दिनों तक शराब की दुकानें खुलेंगी। 25 प्रतिशत की क्षमता के साथ इंडोर मॉल खुलेंगे। रेस्तरां केवल होम डिलीवरी कर सकेंगे। सप्ताहांत कर्फ्यू जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में लागू र: राज्य में पहले से लगाए गए प्रतिबंध 7 जून तक लागू रहेंगे। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगी। अन्य दुकानों को पांच घंटे के लिए खोलने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढें :धीमी हुई कोरोना की रफ्तार पर मौतों का आंकड़ा अब भी तीन हजार के पार
उत्तर प्रदेश: बीते कुछ हफ्तों से राज्य में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में जारी लॉकडाउन में कल 1 जून से छूट देने का फैसला किया है। इसके तहत प्रदेश में साप्ताहिक शनिवार, रविवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिन दुकानें खुलेंगी। हालांकि, 600 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस वाले जिलों में किसी भी तरीके की छूट नहीं दी जाएगी। पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, लखनऊ समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कोई छूट नहीं मिलेगी। ये जिले हैं मेरठ, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, जौनपुर और सोनभद्र. नोएडा में भी कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। डीएम के मुताबिक इन जगहों पर कल 30 मई तक 600 से ज्यादा एक्टिहेगा।
इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्ट्र: राज्य सरकार बीते 14 अप्रैल से लागू पाबंदियों को पहले ही 15 दिनों के लिए बढ़ा चुकी है। ये पाबंदियां कल एक जून को खत्म हो रही थी , लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राज्य में अब 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि, राज्य सरकार समीक्षा करने के बाद कुछ जिलों में लॉकडाउन में ढील देने पर विचार कर सकती है।
हरियाणा: संक्रमण के खतरे को देखते हुवे राज्य में लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रह सकती हैं। दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूले का पालन अनिवार्य है । शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा।
पश्चिम बंगाल: राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद तेजी से बढे कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर यहां 15 जून तक कोरोना संबंधी प्रतिबंध लागू रहेंगे। राज्य में लागू प्रतिबंध 30 मई को खत्म हो होने थे, लेकिन इन्हें बढ़ा दिया गया।
पंजाब: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार 27 मई को कोरोना से जुड़ी पाबंदियों की अवधि को बढ़ाने की घोषणा की थी। अब राज्य में 10 जून तक कोरोना से जुड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे।
हिमाचलव केस थे। लिहाजा सरकार के आदेशों के मुताबिक कर्फ्यू जारी रहेगा।
राजस्थान: गहलोत सरकार ने प्रदेश में 8 जून तक लॉकडाउन लागू रहने का आदेश दिया है।
झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में 3 जून तक के लॉकडाउन लागू रखने की घोषणा की है।
उत्तराखण्ड :प्रदेश में पिथौरागढ़ समेत कुछ पहाड़ी इलाकों को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना का प्रकोप कम होता दिखाई दे रहा है और नए केसों के संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 50 दिनों में, अगर राज्य के आंकड़े देखे जाएं तो कोविड कर्फ्यू के कारण संक्रमण पर रोकथाम का असर दिखाई रहा है। इन आंकड़ों को और बेहतर करने और राज्य में संक्रमण के हालात को और काबू में लाने के लिहाज़ से राज्य सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है, लेकिन साथ ही हल्की सी रियायतें भी दी हैं।
राज्य सरकार ने 8 जून की सुबह तक कोरोना पाबंदियों को जारी रखे जाने का फैसला किया है। इससे पहले 1 जून की सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू राज्य में जारी।
कब खुलेगा और क्या खुलेगा ?
कोरोना कर्फ्यू को 8 जून की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया , हालांकि इस दौरान 1 जून और 5 जून को राशन की दुकानें खोली जा सकेंगी। इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं, ज़रूरी सामान की दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच ही खुल सकेंगी। बुक और स्टेशनरी की दुकानें केवल एक दिन 1 जून को खुलेंगी।
राज्य में अब करीब 30 हजार एक्टिव केस हैं क्योंकि कुल मरीज़ों की संख्या 3 लाख 28 हजार हो चुकी है लेकिन रिकवर हुए मरीज़ों की संख्या 2.85 लाख हो गई है। पिछले 50 दिनों में इस रविवार कल तीस मई को पहली बार ऐसा हुआ कि राज्य में सबसे कम यानी 1 हजार 226 ही मरीज़ मिले, जबकि 32 मरीज़ों की मौत हुई साथ ही और पिथौरागढ़ जिले में संक्रमण तेज़ी फैलता दिख रहा है।
बिहार: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य में बीते पांच मई से लागू लॉकडाउन में दो जून से कितनी ढील मिलेगी, इस पर आज को फैसला होना है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इतना तय माना जा रहा है कि इस बार दो जून से लॉकडाउन का चौथा चरण लागू रहे या अनलॉक का पहला चरण शुरू हो, पाबंदियों में थोड़ी ढ़ील जरूर दी जाएगी। छूट का दायरा बढ़ेगा। संभव है कि दुकानों को ऑड-इवन फॉर्मूला के आधार पर खोलने की छूट दी जाए। शादी समारोह और श्राद्धकर्म में कोई छूट मिलने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है। शिक्षण संस्थान भी बंद ही रहेंगे।फिलहाल जारी लॉकडाउन-3 एक जून को समाप्त हो रहा है। इसके पहले नया आदेश जारी हो जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार का आदेश अगले एक सप्ताह या 10 दिनों के लिए प्रभावी होगा।
दक्षिण के हालात
मौजूदा समय में देश के दक्षणी राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा सक्रिय हैं। ऐसे में तमिलनाडु और पुडुचेरी में लॉकडाउन को 7 जून तक जारी रखागया है । वहीं केरल सरकार ने आवश्यक गतिविधियों के लिए कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को 9 जून तक बढ़ा दिया है,जबकि कर्नाटक के मुख्यंमत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में 7 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में फैसला कोरोना केसों पर निर्भर करेगा। आंध्र प्रदेश में तिरुपति और पूरे चित्तूर जिले में कोरोना कर्फ्यू को और सख्त किया गया है। कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश में 1 से 15 जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया। वहीं, तेलंगाना में लॉकडाउन 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया।
उत्तर-पूर्व के राज्यो के लिए जारी दिशानिर्देश
मिजोरम की राजधानी आईजोल में 6 जून तक लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया गया है । वहीं, मेघालय के ईस्ट खासी हिल जिले में 7 जून तक लॉकडाउन रहेगा। अरुणाचल के 7 जिलों ईटानगर, नामसाई, अपर सुबनसिरी, तवांग, लोवर सुबनसिरी, अंजाव और लोहित में भी 7 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। मणिपुर की बात करें तो यहां के 7 जिलों इम्फाल वेस्ट और ईस्ट, बिष्णुपुर, उखरुल, थौबल, काकचिंग और चूराचंदपुर में 11 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है जबकि नागालैंड में लॉकडाउन 11 जून तक रहेगा।