[gtranslate]
Country

तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या, बाद में रिपोर्ट आई निगेटिव

तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या, बाद में रिपोर्ट आई निगेटिव

हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 में बुधवार की रात को एक युवक ने सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक 30 वर्षीय भोला कोरोना संदिग्ध था और यहां आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती था। हैरानी की बात ये है कि 3 दिन तक उसकी कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं आई थी, जो उसके मरने के दो घंटे बाद आई। डॉक्टरों ने बताया कि भोला का लंबे समय से टीबी का इलाज चल रहा था।

पंचकूला की एसीपी नुपूर बिश्नोई ने मामले की पुष्टि की है। उसकी काउंसिलिंग करवाई जा रही थी। इसके अलावा जब उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी तो कोरोना वायरस की जांच के लिए 25 अप्रैल को सैंपल लेकर लैब भेजे गए। तीन दिन बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

हैरानी की बात एक ये है कि जिस आइसोलेशन वार्ड में भोला एडमिट था, उस वार्ड के गेट पर दो पुलिस कर्मी भी सिक्योरिटी के लिए तैनात थे। अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने यह भी फैसला लिया है कि आइसोलेशन में जितनी भी खिडकियां हैं, उन्हें लोहे की रॉड से कवर किया जाएगा और इसका काम गुरुवार से ही शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 32 लाख 19 हजार 424 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 28 हजार 197 की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख लाख 293 ठीक हो चुके हैं। युनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड ने मंगलवार को कहा कि अगर दुनियाभर के देशों में 6 महीने से ज्यादा समय तक लॉकडाउन रहा तो 70 लाख महिलाओं को अनचाहा गर्भ धारण करना पड़ सकता है। लॉकडाउन की स्थिति में 114 निम्न और मध्यम आय वाले देशों में 4.7 करोड़ से ज्यादा महिलाएं गर्भ निरोधक का इस्तेमाल करने में सक्षम नहीं हो सकेंगी। संगठन ने कहा कि इसके अलावा 2020 से 2030 के बीच 1.3 करोड़ बाल विवाह होने की भी संभावना है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD