[gtranslate]
Country

दिल्ली में फिर से डराने लगा कोरोना, त्योहारी सीजन में खतरनाक होगी महामारी की तीसरी लहर

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है जो सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। दिल्ली में अपनाये गए सभी उपाय विफल होते नजर आ रहे हैं। राज्य में पिछले कुछ समय से नए मामलों का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। 28 अक्टूबर, बुधवार को तो कोरोना मामलों का सारा रिकॉर्ड टूट गया। दिल्ली में पहली बार पांच हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद लोगों को और ज्यादा सतर्क और खुद को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 9.37 % हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट- 90.33% है जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 7.93% और मृत्यु दर 1.73% है। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5673 नए मामले प्रकाश में आए। जिसके बाद संक्रिमत मरीजों की संख्या बढ़कर 3,70,014 हो गई।

ऐसे में प्रश्न है कि त्योहारी सीजन के दौरान क्या कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चपेट में है दिल्ली ? क्योंकि राज्य के आंकड़े तो इसी ओर इशारा करते हैं। कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने के एक दिन पहले 28 अक्टूबर को नीति आयोग के सदस्य वीके पाल द्वारा बताया गया था कि दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल कोरोना संक्रमण के तीसरे पीक की ओर अग्रसर हैं।

इसी महीने केजरीवाल ने दूसरी लहर का पीक गुजरने का किया था दावा

जुलाई माह में राज्य में कोरोना का असर कम होने लगा था। उस समय तो एकाएक एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार से भी नीचे आ गई थी। जिसके बाद संक्रमण की दूसरी लहर दिल्ली में शुरू हो गई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस माह के शुरू में ही कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक गुजर चुका है। लेकिन अचानक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तो बढ़ा ही साथ ही कोरोना भी अपने भयावह रूप में वापस कहर बरपाने लगा। पिछले दिनों से मामलों में हो रही बढ़ोतरी चिंता बढ़ा रही है। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है। लेकिन हालिया आंकड़े इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।

भारत में COVID-19 के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या लगभग 80 लाख तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमणों की संख्या बढ़कर 79,90,322 हो गई। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 6 लाख है। 22 अगस्त के बाद पहली बार यह संख्या घटकर 7 लाख हो गई है। इस समय देश में 6,10,803 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली वृद्धि के बाद 90.85 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD