[gtranslate]
Country

दिल्ली के आजादपुर मंडी में 11 व्यापारियों को कोरोना पॉजिटिव, दुकाने सील

दिल्ली के आजादपुर मंडी में 11 व्यापारियों को कोरोना पॉजिटिव, दुकाने सील

दिल्ली के आजादपुर मंडी में 11 व्यापारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद वहां की दुकानों को सील कर दिया गया। उसके बाद उन व्यापारियों के समपर्क में आए व्यक्तियों को क्वारनटीन किया गया। एक व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई थी जिसके बाद उसके संपर्क में आए व्यापारियों का टेस्ट किया जा रहा है। अब तक आजादपुर मंडी एक दर्जन से अधिक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। यहां पर कोरोना के दिन पर दिन मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार 314 हो गई है, जिसमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1078 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सीआरपीएफ के जवान मोहम्मद इकराम कोरोना से जंग हार गए, जिसके बाद सीआरपीएफ की एक बटालियन को सील कर दिया गया है।

दिल्ली में सीआरपीएफ के 46 जवान कोरोना पॉजिटिव आ चुका है। जिसके बाद एक हजार जवानों की बटालियन को क्वारनटीन करने का फैसला किया गया। तो वहीं तबलीगी जमात के मरकज मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के टीम में एक कॉन्स्टेबल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद जांच कर रहे 15 पुलिस कर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है।

अभी तक कोरोना से 42 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। पुलिस वालों पर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 60 स्पेशल जगह तैयार की गई हैं। जहां उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से 3300 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं। लेकिन एक अच्छी बात भी सामने आई है। यहाँ पर मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 32.52% पहुंच गया है।

एक हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। और यहां अभी तक 54 लोगों की मौत हुई है। अभी देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,332 है। जिसमें 22,629 सक्रिय हैं। 7,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1897 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 73 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश में 73 और राजस्थान में 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD