[gtranslate]
Country

तब्लीगी जमात के ठीक हुए कोरोना मरीज दान करेंगे प्लाज्मा, मौलाना साद ने की थी अपील

तब्लीगी जमात के ठीक हुए कोरोना मरीज दान करेंगे प्लाज्मा, मौलाना साद ने की थी अपील

कोरोना वायरस के चपेट में आए तब्लीगी जमात के कई लोग अब ठीक हो गए हैं। ठीक हुए तब्लीगी जमात के लोगों ने अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है। दरअसल, झज्जर के एम्स में 142 तब्लीगी जमात के लोगों को भर्ती किया गया था। इनमें से 129 तब्लीगी जमात के लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब ये प्लाज्मा थेरपी के लिए अपना प्लाज्मा देना चाहते हैं।

इस बात की जानकारी झज्जर हॉस्पिटल में कोरोना सर्विस की चेयरपर्सन डॉक्टर सुषमा भटनागर ने दी। वह झज्जर हॉस्पिटल में कोरोना सर्विस की चेयरपर्सन हैं। उन्होंने कहा, “हमने ठीक हुए कुछ मरीजों से उनका खून डोनेट करने की अपील की थी और वे मान गए। अब हम इसकी तैयारी में जुटे हैं।”

डॉक्टर सुषमा ने आगे बताया कि वहां ज्यादातर जमात वाले दिल्ली के बाहर के हैं। कुछ विदेशी भी हैं। फिलहाल वे लॉकडाउन की वजह से घर तो नहीं जा सकते। ऐसे में अथॉरिटी उन्हें कहीं शिफ्ट करेगी, जिससे बाद में उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के लिए बुलाया जा सके। दिल्ली के लोक नायक हॉस्पिटल से भी खबर आई है कि तब्लीगी जमात के लोग ब्लड सैंपल देना चाहते हैं। इस बात की जानकारी लोकनायक हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जे सी पासी ने दी है।

मौलाना साद ने की थी अपील

खबरों के मुताबिक, मौलाना साद ने भी ठीक हुए जमातियों से प्लाजमा डोनेट करने की अपील की थी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “तब्लीगी जमात के लोग मौलाना साद साहब की दरख्वास्त पर दूसरे कोरोना के मरीजों के लिए अपना खून देते हुए, ताकि कोरोना के बाकी मरीज इनके खून से ठीक हो सके। यह समाज के वे लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन अब कोरोना नेगटिव हो गए हैं और दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर में मौजूद है।”

ठीक हुए कोरोना मरीज बचा सकते हैं दूसरों की जान

अमानतुल्लाह खान के ट्वीट किए गए वीडियो में एक डॉक्टर तब्लीगी जमात के लोगों से कहता है, “आप अगर खून देंगे तो उसके प्लाज्मा में इसे आप दूसरे मरीजों को ठीक कर सकते हैं और उनकी जान बच जाएगी। उसके बाद वह डॉक्टर तबलीगी जमात के लोगों से पूछ भी रहा है, क्या आप अपना खून दान करेंगे जिसके बाद तब्लीगी जमात के लोगों ने एक साथ हां करके कह रहे हैं कि हां हम सब तैयार हैं।”

दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल में गंभीर मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी शुरू की थी। जिससे मरीज रिकवर हो रहे हैं। कोरोना के 4 सीरियस मरीजों पर प्लाज्मा थेरपी ट्राई की गई। जिसमें दो की हालत में काफी सुधार पाया गया। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को मात देने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे दूसरे लोगों की जान बचाने के लिए आगे आएं। प्लाज्मा केवल उन्हीं को दिया जा रहा है, जो बहुत सीरियस मरीज हैं। अगर ऐसे लोगों को प्लाज्मा न दें तो उनकी मौत भी हो सकती है। जो भी प्लाज्मा डोनेट करना चाहेगा, सरकार उनके अस्पताल आने-जाने की व्यवस्था करेगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD