[gtranslate]
Country

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 36 लाख के पार ,एक ही दिन में 80 हजार मरीज मिलने वाला दुनिया का पहला देश

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले एक हफ्ते में और तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामले 36  लाख के पार हो गए हैं। इसके साथ ही भारत में बीते दिन में  80 हजार 78  कोरोना के नए मामले आए  हैं। जो अब तक  एक दिन के  सबसे ज्यादा मरीज हैं।

देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या  36 लाख 21 हजार 246 हो गई है।  पिछले कई दिनों से 80  हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल रविवार 30 अगस्त को रिकॉर्ड 80  हजार 78  नए केस सामने आए हैं। जबकि 971 लोगों की जानें गई। जिसके बाद देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 64 हजार 469 पहुंच  गया है।

इसके साथ ही भारत  दुनिया का पहला देश भी बन गया है जहां एक दिन में  कोरोना संक्रमण के 80 हजार नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले अमेरिका में 24 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 78 हजार 586 केस सामने आए  थे।

दिल्ली में फिर से कोरोना विस्फोट

राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। राजधानी में कल रविवार 30 अगस्त को 2 हजार 24 नए केस सामने आए हैं, जबकि 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है , वहीं, 1 हजार 249 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 50 दिन में सबसे ज्यादा नए केस रिकॉर्ड हुए हैं।  दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 लाख 73 हजार 390 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 1 लाख 54 हजार 171 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।  दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4 हजार 426 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर
महाराष्ट्र में कोरोना  के एक दिन में 16 हजार 408 नए मामले सामने आने के साथ रविवार 30 अगस्त को कुल आंकड़े बढ़कर 7 लाख 80 हजार 689 पहुंच गया है।  वहीं, 296 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24 हजार 399 हो गई है।  राज्य में कल 30 अगस्त  को 1 हजार 237 मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई  इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 44 हजार 626 हो गए हैं।

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई कि दिवाली तक कोरोना को काबू में कर लिया जाएगा। अनंत कुमार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित ‘नेशन फ‌र्स्ट’ वेबिनार सीरीज को संबोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी और डॉ. सीएन मंजनाथ जैसे विशेषज्ञ शायद इससे सहमत होंगे कि अतीत में दुनिया में सामने आए अन्य वायरस की तरह कोरोना भी कुछ समय बाद स्थानिक हो जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस महामारी ने हमें एक निश्चित सबक सिखाया है। इसने हमें सामान्य तरीके से रहना सिखाया है। इसने हमें अपनी जीवन शैली के बारे में अधिक सावधान, अधिक सतर्क रहना भी सिखाया है। उन्होंने इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद भी जताई और कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन हासिल करने की दौड़ में हम दुनिया के किसी देश से बहुत पीछे नहीं हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD