दुनिया को कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत जरूर मिली है। कई देशों में टीकाकरण शुरू हो चुका है। भारत में भी 16 जनवरी से टीकाकरण का आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारी भी पूरी हो चुकी है। अलग -अलग प्रदेशों में वैक्सीन पहुंचाई जा रही है।
Live Q&A on #COVID19 with @DrMikeRyan, @mvankerkhove, @CarlosdelRio7 & @colleenkraftmd. #AskWHO https://t.co/k9oXYAGtDu
— World Health Organization (WHO) (@WHO) January 13, 2021
इस सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)का बड़ा बयान आया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना महामारी का दूरसरा साल पहले की तुलना में अधिक कठिन हो सकता है। डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान ने कहा कि कोरोनो वायरस महामारी का दूसरा वर्ष ट्रांसमिशन डायनामिक्स पर पहले की तुलना में अधिक कठिन हो सकता है। रयान ने कल 13 जनवरी को कहा कि हम दूसरे वर्ष में जा रहे हैं, यह ट्रांसमिशन डायनेमिक्स और कुछ मुद्दों को देखते हुए कठिन हो सकता है।”जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले वर्ष 11 मार्च को कोरोना वायरस के प्रकोप को एक महामारी घोषित किया था। आज तक दुनिया में 9.21 करोड़ से अधिक लोग कोरोनो वायरस से संक्रमित हैं,जबकि 20 लाख लोगों की जानें जा चुकी हैं ।