देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 14 हजार 264 नए मामले आए हैं। कल 20 फरवरी के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कल संक्रमण के 14 हजार नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14 हजार 264 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1करोड़ 9 लाख 91 हजार 651 हो गई है। वहीं, इस दौरान 90 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 56 हजार 302 हो गई है। इस सब के बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 48 हजार 439 हो गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज 21 फरवरी शाम सात बजे राज्य को संबोधित करेंगे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माना जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आए तो राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है। बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकाणी ने कहा, ‘मुंबई में लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं है। लेकिन हम सबसे खराब स्थिति की तैयारी कर रहे हैं। मैंने सभी जंबो सुविधाओं को वेंटिलेटर, पैरा-मॉनीटर, हाउसकीपिंग, दवाओं, ऑक्सीजन, अग्नि उपकरण और सुरक्षा का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है ताकि जब मरीज बढ़ें तो हम उन्हें भर्ती करने के लिए तैयार रहें।’
मुंबई-पुणे व विदर्भ के बाद मराठवाड़ा में भी फैला कोरोना
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित पुणे और विदर्भ के बाद मराठवाड़ा में भी कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 6हजार 281 नए कोरोना संक्रमित मिलने से प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या 20 लाख 93 हजार 913 हो गई है।