[gtranslate]
Country

फिर डरा रहा कोरोना, कितना तैयार है देश

देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 10 हजार नए मरीज दर्ज किए गए हैं। कल भी करीब आठ हजार नए मरीज संक्रमित मिले थे। केंद्र सरकार ने मरीजों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने और संभावित स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को तैयार रहने को कहा है ताकि नागरिकों को उस तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े जैसा कि कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के दौरान हुआ था।

सोमवार और मंगलवार को देशभर में दो दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इससे देश भर में उपलब्ध चिकित्सा सामग्री और उपकरणों की जानकारी मिली है। इसके मुताबिक साफ है कि देश में करीब 90 फीसदी आइसोलेशन, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड सिर्फ कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं। इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 2.8 लाख आइसोलेशन बेड, 3.04 लाख ऑक्सीजन बेड, 54 हजार आईसीयू बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ‘दूध’ पर लड़ाई !

कितने चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं?

देशभर में कुल 2.48 लाख आइसोलेशन बेड हैं, जिनमें से 2.18 लाख यानी करीब 87.9 फीसदी बेड सिर्फ कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं। तो देश में कुल 3.35 लाख ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें से 3.04 लाख यानी लगभग 90.7 प्रतिशत का उपयोग कोरोना रोगियों के लिए किया जाएगा। 94 हजार 999 आईसीयू बेड हैं जिनमें से 90 हजार 785 (95.5 प्रतिशत) बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही आईसीयू बेड और वेंटिलेटर भी तैयार किए गए हैं। देश में 60 हजार 994 वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 54 हजार 40 (88.5 प्रतिशत) का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा। साथ ही, देश भर में 11 हजार 344 प्रेशर स्विंग सोखने वाले ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध हैं और 6.85 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर और 2.61 लाख ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी तैयार किए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में भारत में 10 हजार 158 कोरोना मरीज बढ़े हैं और देश में फिलहाल 44 हजार 998 मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की इस नई संख्या से पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.42 फीसदी हो गया है। जबकि सप्ताह भर की पॉजिटिविटी दर 4.02 प्रतिशत और कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 0.10 प्रतिशत है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD