लॉकडाउन जैसे उपायों के बावजूद भारत में अभी भी कोरोना वायरस नियंत्रण में नहीं आ रहा है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 37,148 नए मामले सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत हुई है।
देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,55,191 हो गई है। जिसमें से 4,02,529 मामले सक्रिय हैं जबकि 7,24,578 लोगों का इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 28,084 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है।
Spike of 37,148 cases and 587 deaths reported in India in the last 24 hours.
Total #COVID19 positive cases stand at 11,55,191 including 4,02,529 active cases, 7,24,578 cured/discharged/migrated and 28084 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/iuKN63EYtV
— ANI (@ANI) July 21, 2020
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 954 नए केस सामने आए। परीक्षणों की संख्या भी कम रही। बुलेटिन के अनुसार, 11,470 परीक्षण किए गए थे जिनमें 4,177 आरटी-पीसीआर और 7,293 रैपिड एंटीजन परीक्षण थे। पिछले दिनों परीक्षणों की संख्या 19,000 से 22,000 के बीच थी।