कोरोना वायरस देश में दिन दुगना रात चौगुना की रफ्तार से बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह हैं कि बीते 24 घंटों के भीतर ही देश में रिकॉर्ड 97 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है।
जिस तरह से चीन से चलकर कोरोना वायरस के संक्रमण ने कुछ ही महीनों में पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी वायरस ने एक-एक करके देशों की सीमाओं को लांघते हुए दुनिया को बहुत तेजी से अपनी चपेट में ले लिया।
इस वायरस के प्रकोप ने हंसती-खेलती सम्पूर्ण मानव जाति के अस्तित्व पर एकाएक जीवन-मरण का प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। दुनिया का हर देश पिछले कुछ समय से अपनी सभी तरह की दिक्कतों को भूलकर, मानव सभ्यता के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जंग लड़ रहा है। लेकिन अफसोस किसी भी देश को अभी तक इस घातक वायरस पर विजय हासिल करने का कोई ठोस कारगर उपाय नहीं मिल रहा है।
सम्पूर्ण विश्व में मानव सभ्यता पर वायरस के कहर का संकट दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से गहराता जा रहा है। आज हर देश की स्थिति किसी युद्ध के समय पर घोषित आपातकाल वाली हो गई है।
भारत के साथ-साथ विश्व के अधिकांश देशों के सारे सिस्टम के सामने सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने देशवासियों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने की हो गई है। कोरोना के चलते 130 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले भारत में कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उससे यह कहना आसान नहीं होगा कि इसकी संख्या कहां जाकर थमेगी। बीते 24 घंटों के भीतर देश में रिकॉर्ड 97 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है। मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते कुछ समय से रोजाना एक हजार से अधिक मरीज इस महामरी से मर रहे हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 97 हजार 894 नए मांमले सामने आए हैं। इसके साथ ही 1हजार 132 मरीजों की मौत भी हो गई है। देश में अब तक कोरोना के 51 लाख 18 हजार 254 मामले हो गए हैं। वहीं इस माहामरी ने देश में अब तक 83 हजार 198 लोगों की जान ले ली है।