देश में कोरोना अब आश्चर्यजनक रूप से रफ़्तार पकड़ रहा है। दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या पहली बार एक लाख के पार चली गई है। कल रिकॉर्डतोड़ 1.03 लाख केस सामने आए। 52,825 मरीज रिकवर हुए और 477 मौतें हुईं। इससे पहले 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 96,787 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। नए केस के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच चुका है।
जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, उनमें कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां खुद नेता उड़ा रहे हैं। चुनावी राज्यों में सिर्फ केरल ही एकमात्र राज्य है, जहां कोरोना के केस कम हुए हैं। उधर , कल नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन पर हाई-लेवल मीटिंग की। यह मीटिंग ऐसे वक्त में बुलाई गई है, जब देश में बीते दिन 93 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।
मोदी ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए लोगों में जागरूकता और उनकी भागीदारी सबसे जरूरी है। अगर 5 फोल्ड स्ट्रैटेजी (टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, गाइडलाइंस के मुताबिक व्यवहार और वैक्सीनेशन) को गंभीरता से अपनाया जाता है तो यह महामारी को रोकने में प्रभावी होगी। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि संक्रमण के नए मामलों में तेज बढ़ोतरी और मौतों के मद्देनजर महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में केंद्र से टीमें भेजी जाएं।
मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ से लगी सीमाएं भी सील कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल कहा कि जहां जरूरत पड़ेगी, वहां लॉकडाउन लगाया जाएगा। इधर, राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग में 15 से 20 दिन तक सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। बंगाल में 1 मार्च तक औसतन 171 नए केस आ रहे थे, लेकिन 1 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 1274 हो चुकी है। 1 अप्रैल को हुए दूसरे फेज के चुनाव के बाद यहां 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
तमिलनाडु में 1 मार्च तक औसतन 474 कोरोना केस आ रहे थे, लेकिन 1 अप्रैल को यह आंकड़ा 2817 पर पहुंच चुका है। असम में 1 मार्च को केसों की औसत संख्या 15 थी, लेकिन 1 अप्रैल में वहां भी 50 मरीज मिले। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि जिस घर में कोरोना मिला उस घर के आसपास के 20 घर सील कर दिए जायेंगे . इसके अलावा जिस बिल्डिंग में एक को भी कोरोना मिला उस पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जायेगा। अगर एक से ज्यादा मिले तो पुरे 60 घर सील किये जायेंगे। अगर 14 दिन में कोई नया केस नहीं मिलता है तो सील खोल दी जाएगी।