कोरोना की दूसरी लहर से अब भी जंग जारी है। वायरस की चपेट में आकर अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है , जबकि करोड़ों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी जोरों पर है। बावजूद इसके रोजाना लाखों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। बीते दो दिनों से भले ही पूरे देश में कोरोना के नए मामले एक लाख से कम आ रहे हैं , लेकिन जैसे -जैसे अनलॉक की प्रक्रिया जारी हो रही है वैसे ही रोजाना सामने आने वाले मामलों के आंकड़ों में उतार -चढ़ाव जारी है।
इस बीच नए मामलों के आंकड़ों की बात करें तो अनलॉक के बाद पिछले 24 घंटे में एक बार फिर नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है और 91 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 2 हजार 213 लोगों की जान गई है। इससे एक दिन पहले आठ जून को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में 86 हजार 498 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2 हजार 123 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें :केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर कांग्रेस का निशाना
हर दिन आने वाले नए मामलों पर नजर डालें तो देश में पिछले 24 घंटे में 91 हजार 227 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं , जबकि 2 हजार 213 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 90 लाख 88 हजार 176 तक पहुंच गई है, जबकि अब तक इस महामारी की चपेट में में आकर 3 लाख 53 हजार 557 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इस घातक वायरस को मौत देने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 74 लाख 96 हजार 198 हो गई है। इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा समय में देशभर में 12 लाख 38 हजार 421 लोगों का उपचार चल रहा है।
अगर हम बात करें अब तक वैक्सीन लगवा चुके लोगों की तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कल 8 जून तक कोरोना वैक्सीन की 23 करोड़ 61 लाख 98 हजार 726 डोज दी जा चुकी है। इनमें से 18 करोड़ 95 लाख 95 हजार 747 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 4 करोड़ 66 लाख 2 हजार 979 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।