देश में कोरोना मरीजों की संख्या बेहद चिंताजनक है। घटने के बजाय नए मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। स्थिति यह है कि आज सोमवार यानी 10 अगस्त को भी लगातार चौथे दिन 60 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 62 हजार 64 नए मामले आए हैं और 1 हजार 7 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल 22 लाख 15 हजार 75 कोरोना मरीज सामने आए हैं जिनमें से 44 हजार 386 लोगों की जानें चली गई हैं। 15 लाख 35 हजार 744 लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बावजूद 6 लाख 34 हजार 745 एक्टिव केस अभी भी हैं। नए मरीजों के आने से चिंता और बढ़ रही है।
देश में कोरोना परीक्षणों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, 24 घंटे में सात लाख से अधिक परीक्षण किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में अब तक 2 करोड़ 41 लाख 6 हजार 535 परीक्षण किए गए हैं। देश में कोरोना-मुक्त अनुपात 68.78 प्रतिशत है।
India's #COVID19 recoveries cross the 15 lakh mark. Infection still remains concentrated in 10 states that contribute more than 80% of the new cases: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/0sYYaolYoC
— ANI (@ANI) August 10, 2020
मंत्रालय की ओर से आईसीएमआर के वैज्ञानिक और मीडिया समन्वयक डॉ. लोकेश शर्मा ने कहा कि दैनिक परीक्षणों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और पिछले कई दिनों से देश में 6 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। 24 घंटे में रिकॉर्ड 7 लाख 19 हजार 364 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जो अब तक के एक दिन में सबसे अधिक संख्या है।
मृत्यु दर 2 प्रतिशत
देश में पिछले 24 घंटों में 861 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 43,379 हो गई। हालांकि, देश में मरने वालों की संख्या घटकर 2.01 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में यह दर कम है।
अंडमान निकोबार में पुष्ट मामले- 1,351ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 500 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 20 |
आंध्र प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,27,860ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,38,712 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,036 |
अरुणाचल प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,117ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,430 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3 |
असम में पुष्ट मामले – 57,714ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 40,591 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 140 |
बिहार में पुष्ट मामले – 79,290ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 51,315 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 419 |
चंडीगढ़ में पुष्ट मामले – 1,515ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 904 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 25 |
छत्तीसगढ़ में पुष्ट मामले – 12,148ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 8,809 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 96 |
दिल्ली में पुष्ट मामले – 1,45,427ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,30,587 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,111 |
गोवा में पुष्ट मामले – 8,712ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 5,995 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 75 |
गुजरात में पुष्ट मामले – 71,064ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 54,138 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,654 |
हरियाणा में पुष्ट मामले – 41,635ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 34,781 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 483 |
हिमाचल प्रदेश में पुष्ट मामले – 3,335ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,128 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 14 |
जम्मू- कश्मीर में पुष्ट मामले – 24,897ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 17,003 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 472 |
झारखंड में पुष्ट मामले – 17,468ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 8,325 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 160 |
कर्नाटक में पुष्ट मामले – 1,78,087ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 93,908 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3,198 |
केरल में पुष्ट मामले – 34,331ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 21,832 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 108 |
लद्दाख में पुष्ट मामले – 1,639ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,214 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 9 |
मध्य प्रदेश में पुष्ट मामले – 39,025ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 29,020 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 996 |
महाराष्ट्र में पुष्ट मामले – 5,15,332ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,51,710 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 17,757 |
मणिपुर में पुष्ट मामले – 3,753ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,044 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 11 |
मेघालय में पुष्ट मामले – 1,061ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 450 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 6 |
मिजोरम में पुष्ट मामले – 608ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 298 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 0 |
नगालैंड में पुष्ट मामले – 2,781ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 904 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 8 |
ओडिशा में पुष्ट मामले – 45,927ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 30,242 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 272 |
पुडुचेरी में पुष्ट मामले – 5,382ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,201 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 87 |
पंजाब में पुष्ट मामले – 23,903ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 15,319 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 586 |
राजस्थान में पुष्ट मामले – 51,924ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 34,668 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 784 |
सिक्किम में पुष्ट मामले – 860ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 470 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1 |
तमिलनाडु में पुष्ट मामले – 2,96,901ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,38,638 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,927 |
तेलंगाना में पुष्ट मामले – 79,495ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 55,999 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 627 |
त्रिपुरा में पुष्ट मामले – 6,164ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 4,176 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 41 |
उत्तराखंड में पुष्ट मामले – 9,632ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 6,134 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 125 |
उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामले – 1,22,609ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 72,650 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,069 |
पश्चिम बंगाल में पुष्ट मामले – 95,554ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 67,120 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,059 |
भारत में कुल में पुष्ट मामले – 22,09,501ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या- 15,25,215 कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 44,379 |