[gtranslate]
Country

कोरोना केपिटल बनी दिल्ली : 24 घंटों में 131 लोगों की मौत, 7486 नए केस

देश की राजधानी दिल्ली अब कोरोना कैपिटल बन चुकी है। यहां कोरोना के आंकड़े बेहद चिंताजनक हो गए हैं । बीते 24 घंटों की ही बात करें तो यहां 7486 नए केस आए हैं। जिनमें 6901मरीज ठीक हो गए और 131 की मौत हो चुकी है । अकेले नवंबर माह में दिल्ली में 1381 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है । दिल्ली के कोरोना से कहीं पड़ोसी राज्य प्रभावित ना हो इसके चलते नोएडा बॉर्डर पर रैंडम चेकिंग की जा रही है।

गौतम बुध नगर के सीएमओ दीपक ओहरी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें डीएनडी फ्लाईवे और चिल्ला पर चेकिंग कर रही है। कल 165 लोगों की कोविड -19 जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई । जिनमें से 3 लोगों को संक्रमित पाया गया । 81 लोगों की जांच डीएनडी फ्लाईओवर पर और 84 लोगों की चिल्ला बॉर्डर पर की गई।जबकि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शादी समारोह में उनकी संख्या मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित कर दिया।

दिल्ली सरकार के अनुसार बुधवार को 62,232 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें से 7486 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। त्यौहारी सत्र और शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.03 फीसदी रहा । अब तक एक दिन में सबसे अधिक मामले 11 नवंबर को सामने आए थे। उस दिन कोरोना संक्रमण के 8593 मामले सामने आए थे और उस दिन 85 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार दिल्ली में 90 प्रतिशत आईसीयू बेड भरे हुए हैं। केंद्र से 250 आईसीयू बेड की पहली खेप जल्द मिलेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली को केंद्र से 750 आईसीयू बेड मिलेंगे। फिलहाल की स्थितियों पर गौर करें तो दिल्ली में 26 हजार कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में कोरोना के 16 हजार बेड हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां कोविड अस्पतालों के 16,884 बिस्तरों में 7,541 खाली हैं। कोविड केयर सेंटर में 503 बिस्तर पर क्वारंटाइन वाले लोग हैं। इसमें वंदे भारत मिशन या बबल फ्लाइट्स के तहत यहां आने वाले लोग हैं। दिल्ली में टेस्ट की संख्या भी पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है और किसी-किसी दिन यह 60 हजार से भी अधिक हो जाती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD