देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेलगाम होती नजर आ रही है। हालत यह है कि पिछले 24 घंटों में ही कोरोना के 75 हजार 760 नए मामले सामने आए हैं।जो अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार 760 नए मरीज सामने आए और 1 हजार 23 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69 हजार 878 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 33 लाख 7 हजार 749 हो गई है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60 हजार के पार हो गया है। जबकि 1हजार 17 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक देश में 60 हजार 629 लोग जान गंवा चुके हैं।
आंकड़ों आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब हर 10 लाख की आबादी में 27 हजार 243 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो रही है। इनमें 2 हजार 393 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में 44 लोगों की मौत हो रही है।
बीते दिन अमेरिका में 43 हजार 94 और ब्राजील में 47हजार 828 नए मामले आए हैं।भारत की तुलना में अमेरिका और ब्राजील दोनों देशों में 20 से 25 हजार कम संक्रमित मिल रहे हैं।