दरअसल, ए राजा ने द्रमुक की जनसभा के दौरान कहा, ‘आप जब तक हिंदू हैं, शूद्र हैं। आप जब तक शूद्र हैं तब तक वेश्या की संतान हैं। आप जब तक हिंदू हैं तब तक पंचमन (दलित) रहेंगे। जब तक आप हिंदू हैं, तब तक अछूत हैं।’
राजा की इस जनसभा का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना जा रहा है कि कितने लोग चाहेंगे कि वे वेश्या की संतान रहे? कितने लोग अछूत रहना पसंद करेंगे ? जब हम इन सवालों पर मुखर होंगे तो यह सनातन (धर्म) को तोड़ने में अहम होगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा दावा किया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि वो व्यक्ति हिन्दू होगा जो ईसाई, मुस्लिम या पारसी नहीं है। उन्होंने आगे कहा क्या और कोई ऐसा देश है जहां ऐसे होता है।
Again DMK LokSabha MP A. Raja makes a venomous speech against Hinduism!
He says, "Till you are a Hindu, you’re a shudra and a son of adulterers". pic.twitter.com/VoSPOkn3oQ
— Soma Sundaram (@isomasundaram72) September 12, 2022
तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने राजा के इस बयान की आलोचना करते हुए इसे तमिलनाडु की खेदजनक राजनीतिक स्थिति करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक बार फिर अरिवलयम सांसद ने दूसरों का तुष्टिकरण करने के मकसद से समुदाय के खिलाफ नफरत की बोली बोली है। यह नेताओं की दुर्भाग्यपूर्ण मनोस्थिति है जो खुद को तमिलनाडु के मालिक समझते हैं।
बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानति श्रीनिवसन ने कहा है कि राजा कई बार महिलाओं और हिंदुओं को अपमानित करते आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी राजा द्वारा सभी शूद्रों को वेश्या की संतान बताकर और हिंदू धर्म रहने में तक उनके शूद्र होने का दावा नफरत फैलाई गई है।