[gtranslate]
Country

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के विवादित बोल

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले पर सियासी तकरार अभी थमी नहीं थी कि इसी बीच हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर द्वारा कश्मीर की लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया गया है।  एक कार्यक्रम में खट्टर द्वारा कहा गया , ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे। इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हमलोग कश्मीर से बहू लाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा यह बयान जब दिया गया जब वह बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता पर बोल रहे थे। इस पंक्ति को बोलते समय वह हँसे भी साथ ही उन्होंने कहा कि “मज़ाक की बातें अलग है लेकिन अगर समाज में रेश्यो ठीक बैठेगा तो तो संतुलन ठीक होगा।”

खट्टर द्वारा अपने  सम्बोधन में यह भी कहा गया कि हरियाणा का नाम बेटियों को मारने के तौर पर बदनाम था परन्तु उनके अभियान से लड़कियों की संख्या प्रति हज़ार लड़को पर 850 से बढ़कर 933 हो गयी है।
 गौरतलब है की इससे  पहले भारतीय जनता पार्टी के ही उत्तर प्रदेश के मुजफ़्फ़रनगर ज़िले के विधायक विक्रम सैनी ने ऐसा ही बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं क्योंकि अब वे कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे.

You may also like

MERA DDDD DDD DD