[gtranslate]
Country

कांग्रेस नेता के विवादित बोल ; ‘हिटलर की मौत मरेंगे मोदी’

‘अग्निपथ योजना’ को लेकर सड़कों पर युवा आक्रोशित हैं तो वहीं विपक्ष भी सक्रिय होकर इस मौके को गंवाना नहीं चाहता है। अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान किया गया है। साथ ही जंतर मंतर पर विपक्ष द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने देश के प्रधान मंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिटलर की राह चल रहे हैं और हिटलर की मौत मरेंगे। बीजेपी द्वारा इसपर पलटवार करते हुए उनके बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए सुबोध कांत की आलोचना की गई है।

कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय द्वारा कहा गया कि ‘एक संस्था हिटलर ने भी संस्था बनाई थी उसका नाम खाकी था, उसने सेना के बीच से ये संस्था बनाई थी। हिटलर की राह ही अब पीएम मोदी चल रहे हैं तो…।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसके बाद पीएम मोदी के लिए बेहद अमर्यादित टिप्पणी की।

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय के विवादित बयान पर बोले झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और कहा कि, “कांग्रेस हताश और निराश है, इसलिए उनके नेता ऐसा बयान देते हैं। पीएम मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं देश के पीएम हैं।”

वहीं कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला बोले- ‘गांधी परिवार इन चीजों को सहमति दे रहा है, कांग्रेस अपने नेताओं पर कार्रवाई नहीं करती है, कांग्रेस बताए क्या ये सत्याग्रह है?’

यह पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस के किसी नेता ने इस तरह की टिप्पणी की है। इससे पहले महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सौ साल जीना चाहिए। जिस तरह से प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लगातार पूछताछ कर रहा है। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है। माना जा रहा है कि सुबोधकांत सहाय ने इस हरकत को लेकर गुस्से में प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD