[gtranslate]
Country

संविदा कर्मचारियों ने सीएम को भेजा खून से लिखा पोस्टकार्ड, राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग

मध्य प्रदेश में संविदा पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी आज राजधानी भोपाल समेत कई जगह पर आधी रोटी और थाली लेकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों ने अपने खून से पोस्टकार्ड लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रपति और राज्यपाल से संविदा को अभिशाप मानते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।

कोरोना महामारी के दौर में दिन रात मरीजों की सेवा करने वाले संविदा के 19 हजार कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। जिनमें चिकित्सक, नर्स, फॉर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एनएम, ऑपरेटर आयुष, एडस, टीबी परियोजना के समस्त अधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। जेपी अस्पताल में भी संविदा के कर्मचारी आधी रोटी और थाली लेकर प्रदर्शन करेंगे। उनका आरोप है कि जो रेगुलर स्वास्थ्य कर्मचारी हैं उन्हें पूरे अच्छे तरीके से प्लेट में सजाकर रोटी दी जा रही हैं, परंतु हमें आधी रोटी के लिए भी प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ता है। हम प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि सरकार तक हमारी आवाज  पहुंचे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि ” नियमितीकरण न किए जाने एंव 5 जून 2018 सामान्य प्रशासन की संविदा नीति, नियमित समकक्ष पद 90 प्रतिशत वेतनमान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2 साल बीत जाने के बाद भी लागू न होने से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हुई आकस्मिक मृत्यु, स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार द्दारा किसी भी शहीद कोरोना योद्धा के परिवार को 50 लाख रुपए व अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई”।

उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना से भी संविदा के कर्मचारियों को वंचित रखा गया है। इसलिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर  प्रदर्शन के बाद भी सरकार मांगों को पूरा नहीं किया तो फिर आंदोलन सड़क पर उतरेगा”।

You may also like

MERA DDDD DDD DD