मायावी नगरी मुंबई में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता कोरोना काल में जिंदगी का अंत करने में लगे हैं। पिछले महीने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से अभी तक फिल्मी जगत उबर नहीं पाया था की अब एक और एक्टर ने आत्महत्या कर ली ।
एक्टर का नाम सुशील गौड़ा है। वह टीवी शो अंतपुर के कार्यक्रम में बेहद लोकप्रिय हुए थे। उनकी जल्द ही एक फिल्म सालगा रिलीज होने वाली थी। अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कर गए।
बताया जा रहा है कि उन्होंने कर्नाटक में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है । लेकिन कहा जा रहा है कि कोरोना काल में बेरोजगार होने और काम न मिलने के कारण वह तनाव में थे।
बताया जा रहा है कि सुशील सालगा फ़िल्म से कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले थे। फ़िल्म में अभिनेता दुनिया विजय लीड रोल में हैं, जबकि सुशील पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभा रहे थे। यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होने वाली है।