वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने भूषण के खिलाफ अदालत की अवमानना का मुकदमा दर्ज करने को कहा। इस मामले में कोर्ट ने ‘ट्ीवटर इंडिया’ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इस मामले की सुनवाई आज होगी। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरुण मिश्रा, बीआर गवई और कृष्ण मुरारी की पीठ प्रशांत भूषण और ट्ीवटर इंडिया के खिलाफ इस मामले की सुनवाई करेगी।
न्यायपालिका के प्रति कथित रूप से अपमानजनक ट्वीट करने के मामले में कोर्ट ने यह सख्त कदम उठाया है। गौरतलब है कि प्रशांत भूषण न्यायपालिका से जुड़े मसले लगातार उठाते रहे हैं। कई बार उन्होंने न्यायालय के फैसलों को लेकर टिप्पणियां की है। प्रशांत भूषण ने कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा से जुड़ी याचिकाओं पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों की आलोचना कर चुके हैं।