देश-दुनिया में कोरोना वायरस ने करीब डेढ़ साल से दहशत फैला रखी है। इस वायरस के कारण अब तक लाखों लोगों की जानें जा चुकी हैं ,जबकि करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन भी जोरों पर है ,लेकिन वैक्सीन को लेकर सियासत भी चरम पर है। केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया है कि अगर वैक्सीसबके लिए फ्री है तो निजी अस्पताल कीमत क्यों ले रहे हैं।
वैक्सीन को लेकर मचे बबाल के बीच सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कल सात जून को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से संबंधित जो 25 फीसदी का काम था उसकी जिम्मेदारी भी अब केंद्र सरकार उठाएगी। यह सुविधा अगले दो हफ्ते में लागू हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने वैक्सीन को लेकर आगे कहा कि 21 जून से हर राज्य में 18 आयु से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए केंद्र सरकार निशुल्क वैक्सीन देगी जबकि स्वदेशी वैक्सीन में से 25 फीसदी प्राइवेट अस्पताल सीधे ले पायेंगे यह व्यवस्था जारी रहेगी। इसके लिए प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित मूल्य के अनुसार एक खुराक पर 150 रुपए चार्ज ले सकते हैं। इसकी निगरानी राज्य सरकारों के पास ही रहेगी।
यह भी पढें : नई वैक्सीन नीति पर घिरी सरकार, अब वैकफुट पर
देश में बन रही वैक्सीन में से 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी। प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।
मोदी के इस संबोधन के बाद कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुवे कहा कि अभी तो सरकार ने आधी बातों पर गौर किया है। सरकार ने यह यू टर्न सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लिया है। सुरजेवाला ने कहा है कि प्रधानमंत्री के इस संबोधन का सार दो लाइन में है। “वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से लेकिन उसकेकिरदार पर किसी को भरोसा न था ,तो देश एतबार करता भी तो कैसे करता।” मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने कटघरे में खड़ा कर दिया है। यहां तक कि कई हाईकोर्ट ने तो केंद्र सरकार की नीति को मैनस्लॉटर तक बताया है। आज एक बात की खुशी जरूर है,आधी -अधूरी ही सही कम से कम सरकार ने कांग्रेस की उस मांग को मानकर 18 आयु से अधिक हर नागरिक की वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अधूरे तरीके से ही सही मानी तो सही।