पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में चर्चा में रहे कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद सभी की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई थी। आखिरकार आज इस चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है और मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे को 7 हजार 897 वोट मिले थे और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर को 1 हजार 72 वोट मिले थे। परिणाम घोषित होने के बाद शशि थरूर ने ट्वीट किया और मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी । इस बीच जानकारी सामने आई है कि इस चुनाव में 400 से ज्यादा वोटों की हार हुई है।
शशि थरूर की पहली प्रतिक्रिया…
परिणाम घोषित होने के बाद शशि थरूर ने ट्वीट कर खड़गे को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान की बात है। लेकिन यह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे की सफलता की कामना करता हूं। शशि थरूर ने अपने ट्वीट में कहा, मैं एक हजार से अधिक कांग्रेसियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया।
It is a great honour & a huge responsibility to be President of @INCIndia &I wish @Kharge ji all success in that task. It was a privilege to have received the support of over a thousand colleagues,& to carry the hopes& aspirations of so many well-wishers of Congress across India. pic.twitter.com/NistXfQGN1
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 19, 2022
राहुल गांधी की अब क्या भूमिका है?
इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की सही भूमिका क्या होगी? इस पर चर्चा शुरू हो गई है। इस बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कांग्रेस अध्यक्ष को क्या फैसला करना चाहिए। मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या होगी। ”
#WATCH| "I can't comment on Congress President's role, that's for Mr Kharge (party's Presidential candidate) to comment on. The President will decide what my role is…", says Congress MP Rahul Gandhi, in Andhra Pradesh
Counting of votes to decide the Congress President underway pic.twitter.com/eRoRBY7QfX
— ANI (@ANI) October 19, 2022
यह भी पढ़ें : इतिहास में दर्ज होती ‘भारत जोड़ो यात्रा’
मुश्किलों के बाद कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष!
कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर का एक व्यक्ति लगभग दो साल बाद यानी 24 साल बाद अध्यक्ष के रूप में मिला है। इससे पहले सीताराम केसरी 1996 से 1998 तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। उनके बाद सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभाली। उसके बाद एक बार फिर कांग्रेस को गांधी परिवार के बाहर से मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में अध्यक्ष मिला।