[gtranslate]
Country

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तैयारी हुई तेज

देश की जनता को एक साथ जोड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी, 7 सितम्बर से  ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहल करने जा रही है। पार्टी ने यात्रा का लोगो और टैगलाइन जारी किया है। कांग्रेस के प्रमुख राहुल गाँधी ने  ”एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन” का नारा देते हुए जनता से अपने साथ इस यात्रा में जुड़ने की अपील की है। आगे उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि इस भारत जोड़ो यात्रा में कोई उनके साथ चले या फिर नहीं चले, वह अकेले ही इसे पूरा करेंगे। क्योंकि वह भारत के लोगों को तोड़ने की नहीं, बल्कि जोड़ने की राजनीति चाहते हैं। पार्टी के नेता जयराम रमेश ने बताया कि इसके लिए पार्टी ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है। जिसके जरिए जो लोग इस यात्रा से जुड़ना चाहते हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकते हैं।

 

भारत जोड़ो यात्रा का क्या है उद्देश्य 

भारत जोड़ो यात्रा की घोषणा कांग्रेस पार्टी ने मई के महीने में की थी। यह 148 दिवसीय यात्रा है जो 7 सितम्बर 2022 से कन्याकुमारी से शुरू होगी और फरवरी के अंतिम या मार्च के शुरूआती सप्ताह में कश्मीर में समाप्त होगी । इस यात्रा के दौरान पदयात्री 3 हजार 500 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे जिसमें कोंग्रस के वरिष्ठ नेता भी शमिल होंगे। राहुल गाँधी ने यह भी  बताया की पदयात्री आराम करने के लिए होटलों में नहीं बल्कि गावों और कस्बों में रुकेंगे।

यह यात्रा केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्चि, कर्नाटक के मैसूर, महाराष्ट्र के नांदेड़, मध्य प्रदेश के इंदौर, राजस्थान के कोटा, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, पंजाब में पठानकोट और जम्मू से होते हुए श्रीनगर में समाप्त होगी। बताया जा रहा है की इस यात्रा में हमेशा कम-से-कम तीन सौ लोग जरूर शामिल रहेंगे। क्योंकि इस यात्रा में 100 लोग तो ऐसे ही होंगे जो यात्रा में शुरू से अंत तक शामिल रहेंगे , 100 लोग उन राज्यों से जुड़ेंगे जहाँ से होकर ये पदयात्रा गुजरेगी और 100 लोग उन राज्यों के करीबी क्षेत्रों से जुड़ेंगे जहाँ से यात्रा गुजर रही होगी। इस तरह करीब 300 लोग हर वक्त इस यात्रा से जुड़े रहेंगे।

यात्रा का उद्देश्य बताते हुए पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ”हर चीज को राजनीतिक चश्मे से मत देखिए , देश में जो नफरत का माहौल है उसके खिलाफ कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा हो रही है। संविधान के विपरीत व्यवस्था काम कर रही है, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है ,रुपए का अवमूल्यन हो रहा है, बड़े उद्योपतितियों का कर्ज माफ हो रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष ने उदयपुर शिविर के दौरान कहा था कि वो चाहती है की एक ऐसी यात्रा हो जिसमे सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल हों।” हालांकि विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य आने वाले चुनावों में लाभ कामना है। क्योंकि पिछले चुनावों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD