[gtranslate]
Country

केरल में 91 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, राज्य में त्रिकोणीय होगा मुकाबला

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है। तमाम राजनीतिक पार्टियां अपना वोट इकट्ठा करने के लिए जुड़ी हुई है। लोगों को आकर्षित करने के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाकर वोट बटोरे जा सकें। केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। जिसका परिणाम 2 मई को आएगा। केरल देश के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे राज्यों में आता है। 2016 में जहां सबसे ज्यादा सीटें जीतकर लेफ्ट फ्रंट ने सरकार बनाई थी और पिनरई विजयन केरल के मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन इस बार केरल में मुकाबला थोड़ा अलग होने वाला है। क्योंकि इस बार बीजेपी भी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है। पहले जहां कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट में मुकाबला होता था, इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है।

कांग्रेस इस बार राज्य की 91 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं दूसरी तरफ उसकी सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 27 सीटों पर, आरएसपी 5 पर, एनसीपी 2 सीटों पर, जनता दल 1 सीट पर, सीपीएम (J) 1 सीट पर, केसी 1 सीट पर, आरएमपी भी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से लोकसभा सांसद हैं, इसलिए पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाने की जिम्मेदारी राहुल गांधी के कंधों पर है। राहुल केरल में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ताकि दोबारा कांग्रेस को राज्य की सत्ता में बैठा सकें। हालांकि अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन में सहमति बन चुकी है।

बता दें केरल में 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 22 सीटें ही मिली थी। वहीं कांग्रेस के गठबंधन वाली पार्टी आईयूएमएल को 18, केसी को 6, केसी (J) 1 तो आरएमपी को 1 सीट मिली थी। केरल में विधानसभा की कुल 140 सीटें हैं। हर बार केरल के लोग अपने राज्य की सत्ता को बदलते हैं एक बार लेफ्ट एक बार कांग्रेस। इसी को लेकर राहुल गांधी लगातार केरल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं ताकि दोबारा राज्य की सत्ता पर काबिज हो सकें। बीजेपी के लिए केरल में जगह बनाने का काम आरएसएस ने किया। इसलिए इस बार मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। बीजेपी ने केरल में स्टार प्रचारक के तौर पर भाजपा के ब्रांड नेताओं में शामिल योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार में उतारा है। अब देखना होगा कि केरल की जनता किसे अपना रहनुमा चुनती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD