गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।इस चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर,तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा ,जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले ही राजनीतिक पार्टिया मतदाताओं को अपने-अपने पाले में करने की जद्दोजहद तेज होती नजर आ रही है।
नेता लोकलुभावन वादे कर रहे हैं, जनता की समस्याओं के समाधान के आश्वासन दिए जा रहे हैं तो वहीं अब गुजरात में कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी की है, जिसमे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 12 नवंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘जन घोषणा’ पत्र 2022′ जारी किया है।इसमें गुजरात के युवा, महिला,किसान,सबके लिए लोकलुभावन वादे किए हैं।
इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी ने आपने घोषणा पत्र में गुजरात के जनता के लिए 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाई के साथ ही 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बकाया बिजली बिल माफ करने का वादा किया गया है। इसके अलावा अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम किया जाएगा।10 लाख गुजराती युवाओं सरकारी नौकरी दी जाएंगी। इनमें गुजराती महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा।
गुजरात के सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था खत्म करने, बेरोजगारों को 3000 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया है।
गौरतलब है कि पिछले 27 साल से गुजरात में वनवास झेल रही कांग्रेस पार्टी ने दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी और 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का भी वादा किया है। इसके अलावा लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव जीतती है तो 3000 अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल भी खिलेंगी।