[gtranslate]
Country

कांग्रेस ने ट्विटर को चेताया , एकाउंट लॉक कर लो मगर हम लड़ते रहेंगे 

देश में ट्विटर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले देश के आईटी मंत्री का ट्विटर हैंडल निलंबित करने के अब बाद ट्विटर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। अ कांग्रेस ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं के हैंडल ट्विटर द्वारा लॉक कर दिए गए हैं।

 

कांग्रेस ने कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है, लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे। अगर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे।

 

राहुल गांधी का भी ट्विटर अकाउंट हुआ था लॉक

 

 


राहुल गांधी का भी ट्विटर अकाउंट हुआ लॉक

 

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में एक नौ साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म फिर हत्या के मामले में उसके परिवार से मुलाकात की थी और इसके कुछ देर बाद ही राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी। राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ राष्ट्रीय बाल आयोग की शिकायत के बाद ट्विटर ने न केवल राहुल गांधी का ट्वीट हटा दिया बल्कि उनके अकाउंट पर अस्थाई रोक भी लगा दी।

 

इन कांग्रेस नेताओं के  ट्विटर अकाउंट हुए लॉक

 

राहुल गांधी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिए गए थे।

 

सरकार के दबाव में काम कर रहा है ट्विटर: रोहन गुप्ता

 

कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने कहा कि ट्विटर के अनुसार नियमों के उल्लंघन के लिए पार्टी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ट्विटर सरकार के दबाव में काम कर रहा है। इसने पूरे भारत में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के 5 हजार  खातों को पहले ही ब्लॉक कर दिया है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि ट्विटर या सरकार द्वारा हम पर दबाव नहीं डाला जा सकता।

पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी एआईसीसी सचिव ने नरेंद्र मोदी और ट्विटर के मालिक जैक डॉर्सी को टैग करते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी के बाद अब रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, मनिकम टैगोर, जितेंद्र सिंह, सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने अपना विरोध दर्ज किया और पार्टी ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD