कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण और किसानों के लिए कर्ज माफी का वादा किया गया है।
दरअसल हरियाणा में 21 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और 24 अगस्त को नतीजे घोषित किये जायेंगे। जिसके लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने इसे ‘संकल्प पत्र-2019’ नाम दिया है।
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने घोषणा की कि अगर पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों एवं निजी संस्थानों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी, साथ ही किसानों और गरीब लोगों के लिए ऋण माफी का वादा भी किया है।
उन्होंने कहा पार्टी ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थानों, नगर निगमों तथा नगर परिषदों में भी 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया हैं, इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग समुदाय से आने वाले कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों को 12 हजार रुपये सालाना और कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए 15 हजार रुपये सालाना वजीफा दिया जायेगा।
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे।