कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. टीवी चैनलों पर डिबेट में प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखते थे. और आज शाम 5 बजे आजतक के डिबेट शो में हिस्सा भी लिया था। राजीव त्यागी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया था । उन्हें गंभीर स्थिति में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.राजीव त्यागी की निधन की खबर सुनकर राजनीतिक गलियारे में गहरी शोक की लहर है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ग़ांधी ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस ने अपना एक बबर शेर खो दिया । राजीव त्यागी का कांग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेगी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है। हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है।राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे। समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना।ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।
टीवी डिबेट्स में राजीव त्यागी के साथ नजर आने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.
संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनों साथ में आजतक पर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है. अभी भी शब्द नहीं मिल रहे.”