उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर जारी बस पॉलिटिक्स के मध्य कांग्रेस आईटी सेल के गौरव पांधी भी कूद पड़े हैं। कांग्रेस नेता ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे लोकगायिका मालिनी अवस्थी और गौरव पांधी आमने सामने आ चुके हैं।
गौरव पांधी ने मालिनी अवस्थी के पति और यूपी के मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी पर गरीब प्रवासी मजदूरों के साथ बीजेपी के शाखा बॉय जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मालिनी अवस्थी पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने यूपी सरकार के लिए सैकड़ों शो कर करोड़ों पैसे कमाए हैं।
मालिनी अवस्थी ने किया पलटवार
गौरव पांधी अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी गरीब प्रवासी मजदूरों के खिलाफ बीजेपी के शाखा ब्वॉय की तरह की तरह काम कर रहे हैं। कहीं वो ऐसा इसलिए तो नहीं कर रहे। क्योंकि उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी ने यूपी सरकार के लिए सैकड़ों शो करती हैं और भाजपा से करोड़ों कमाती हैं। उनके बैंक अकाउंट स्टमेंट बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं होंगे।”
UP Addl Chief Secretary @AwasthiAwanishK is behaving like BJP's Shakhaboy, against poor migrant workers. Is it because his wife Malini Awasthi does hundreds of shows for UP Govt and hence earning crores from BJP Govt?
Their bank account statements won't be surprising at all! pic.twitter.com/ht3iNABNuf
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) May 19, 2020
गौरव पांधी के इस ट्वीट पर मालिनी अवस्थी भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने जवाब देते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है। मालिनी अवस्थी ने अपने ट्वीट में कहा, “अपनी इस बात का प्रमाण दो या फिर वैधानिक कार्यवाही के लिए तैयार रहो गौरव पांधी। एक स्त्री के 48 वर्षों के परिश्रम को दुर्भावना से देखने वाले, तुम्हारी घिनौनी राजनीति के तरकश में तीर कम पड़ गए तो इस नीचता पर उतर आए? मेरे पति के चरित्र व ईमानदारी की मिसाल पूरे प्रदेश में दी जाती है।”
अपनी इस बात का प्रमाण दो या फिर वैधानिक कार्यवाही के लिये तैयार रहो @GauravPandhi
एक स्त्री के 48 वर्षों के परिश्रम को दुर्भावना से देखने वाले,तुम्हारी घिनौनी राजनीति के तरकश में तीर कम पड़ गए तो इस नीचता पर उतर आए?मेरे पति के चरित्र व ईमानदारी की मिसाल पूरे प्रदेश में दी जाती है https://t.co/XGxQnhSOQk— मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) May 19, 2020
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिया मालिनी अवस्थी का पक्ष
इस पर कांग्रेसी नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मालिनी अवस्थी पर व्यक्तिगत हमला करने पर गौरव पांधी की जमकर खबर ली। उन्होंने मालिनी के पक्ष में कहा कि बीजेपी की सरकार से पहले भी वो सैंकड़ो शो कर चुकी है, और उनके पति से उनको ना जोड़ा जाए। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए 1 हजार बसों को लेकर कांग्रेस और योगी सरकार में तनातनी ओर अधिक बढ़ गई है।
.@maliniawasthi is a renowned & very good singer. She has done 100s of shows even b4 BJP came 2 power. She’s a genuinely talented artist & was a lead student of maestro Smt. Girija Devi. Her ‘talim’ shines thru her performances. Pls don’t drag d wife 2 criticise d husband. https://t.co/DSMcYAxOEb
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) May 19, 2020
योगी सरकार ने कांग्रेस से 1 हजार बसों की जानकारी मांगी थी। लेकिन कांग्रेस की तरफ से दी गई बसों की जानकारी को लेकर जांच की गई तो कई नंबर बसों की जगह कार, स्कूटर, एंबुलेंस, ऑटो के निकले। यह मामला तब और बढ़ गया जब अवनीश अवस्थी ने सोमवार 18 मई को प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर बताया कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों के संबंध में उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बिना किसी देरी के एक हजार बसों और ड्राइवरों का विवरण भी मांगा। एक हजार बसों और ड्राइवरों का विवरण देने के बाद प्रियंका की हुई फजीहत के बाद से सभी कांग्रेसी भड़के हुए हैं।