शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम महाराष्ट्र के नई मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच पर विशेष गणमान्य लोगों को बैठाने के लिए 100 कुर्सियां लगाई गई हैं , लेकिन अब ऐसे संकेत मिले रहे हैं कि यह भव्य आयोजन वाला शपथ ग्रहण समारोह देशभर के कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजे जाने के बावजूद उनकी अनुपस्थिति से फीका पड़ सकता है । सबसे चौकाने वाली बात कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के न आने की है। लोग कह रहे है कि जब महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस शामिल है तो शपथ ग्रहण समारोह से वह दूरी क्यों बरत रही है। जबकि दूसरी तरफ राहुल गांधी महाराष्ट्र सरकार के गठन में पहले से ही नदारद चल रहे है।
जानकारी के अनुसार , शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस समेत अन्य दलों के इस गठबंधन के शपथ ग्रहण समारोह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने से मना कर दिया है । वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी वहां जाने की स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है । हालांकि पीएम मोदी के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं को इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत का न्योता भेजा गया है , लेकिन इनमें से कई दिग्गजों के जाने के बारे में संशय बना हुआ है ।
बता दें कि उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए शिवसेना की ओर से भव्य आयोजन किया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए खुद आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास जाकर उन्हें न्योता दिया था । वहीं उद्धव ठाकरे ने खुद पीएम मोदी को समारोह में आने का न्योता दिया है । इसी क्रम में शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए न्योता भेजने की जिम्मेदारी शरद पवार ने खुद निभाई ।
इसके तहत भाजपा और मोदी सरकार की मुखर विरोधियों में से एक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , बिहार के सीएम नीतीश कुमार , मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ , उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , एमके स्टालिन , भूपेश बघेल , मनसे प्रमुख राज ठाकरे , राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और चंद्रबाबू नायडू समेत महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस और विपक्ष के कई दिग्गजों को इस शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया गया है।
हालांकि अभी मिल रही खबरों के अनुसार , कई दिग्गज इस समारोह से अपनी दूरी बना रहे हैं । खबर है कि खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस समारोह में शिरकत करने नहीं जा रही है , न ही राहुल गांधी इस मंच पर नजर आएंगे । जबकि कांग्रेस महाराष्ट्र में बन रही गठबंधन सरकार में शामिल है।