केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन लग रहा है कि यह चुनाव कांग्रेस के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है। कांग्रेस पार्टी को केरल में एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी की अंतरिम अधिकारी सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है।
हालांकि पीसी चाको ने इसका एलान बीते बुधवार को ही कर दिया था। अब इस खबर पर उन्होंने कहा है कि मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
साथ ही उन्होंने केरल की कांग्रेस टीम पर गंभीर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है।
पिछले हफ्ते भी वायनाड में 4 नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दिया था। जिसमें केरल प्रदेश अध्यक्ष कमेटी के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, केपीसीसी सचिव एमएस विश्वनाथ, डीसीसी महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेता सुजाया वेणुगोपाल शामिल थे।