[gtranslate]
Country

प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस का हमला, कहा कोरा संबोधन नहीं, ठोस समाधान चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में मंगलवार को देशवासियों से कोरोना को लेकर सांतवी बार संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक देशवासियों को एहतियात और नियमों का पालन करना चाहिए। लेकिन वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर कहा कि अब देश को कोरा संबोधन नहीं, बल्कि इस पर कठोर समाधान चाहिए।

कांग्रेस ने आगे कहा कि “19 अक्टूबर 2020 को जारी आंकड़ो के मुताबिक कोरोना महामारी के आंकड़ो में भारत अब दुनिया में पहले स्थान पर हैं। 100 दिन में भारत में कोरोना के आंकड़े एक लाख से 75 लाख तक पहुंच गए”।

कांग्रेस ने मोदी पर हमला करते हुए आगे कहा कि ” बीते 24 मार्च को मोदी जी ने कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था, और कोरोना से युद्ध जीतने के लिए 21 दिन लगेंगे। लेकिन अब 210 दिन बीतने के बाद भी देश में कोरोना का कहर जारी है। हजारों लोग मर रहे हैं मोदी जी समाधान देने की बजाय टीवी पर कोरे संबोधन दे रहे है”।

हालांकि प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ” प्रिय पीएम 6 बजे के अपने संदेश में कृपया राष्ट्र को वो तारीख बताएं जब चीन को आप भारत भूमि से बाहर निकाल फेंकेंगे”।

बतां दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि “भले ही देश में लॉकडाउन खत्म हो गया है लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक हमें कोरोना से जीत नहीं मिल जाती तब तक हमें सावधानी बरतनी होगी। दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में कोरोना की स्थिती संभली हुई है और इसे बिगड़ने नहीं दिया जा सकता है”।

You may also like

MERA DDDD DDD DD