लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने पर 21 दिनों तक पूरी तरह पाबंदी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि जनता ने कर्फ्यू को सफल बनाया है। ऐसा नहीं है कि जो देश प्रभावित हैं वह प्रयास नहीं कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने देशहित का हवाला देकर पूरे देश को लॉकडाउन करने का एलान किया। पीएम मोदी इस घोषणा पर कांग्रेस की ओर से रिएक्शन आया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय मोदी जी, देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा। पर आपने करोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया? करोना से पैदा हुए रोजी-रोटी के महासंकट का क्या हल किया? ग़रीब, मज़दूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ीदार के 21 दिन कैसे कटेंगे? आपकी सरकार ने आज 24 मार्च को वेंटिलेटर, सांस लेने के उपकरणों और हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगाई है। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए यही आपकी तैयारी है? अब जागे तो क्या जागे।”
10/10
Dear PM,We will rise together as a Nation & defeat #COVID2019
We stand with #lockdown but are deeply disappointed by lack of coherent strategy or a clear ‘way ahead’ on your part.
Pl remember, Trying times are true test of leadership
Is Govt ready to rise up & deliver? https://t.co/hRHYioK2ZI
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 25, 2020
सुरजेवाला ने आगे लिखा, “करोना से लड़ने के लिए डॉक्टर-नर्स-स्वास्थ्य कर्मियों को लैस करना ज़रूरी है पर उनके लिए एन-95 मास्क, 3 प्लाई मास्क, हैज़्मैट सूट उपलब्ध क्यों नहीं? देश को मार्च में ही 7.25 लाख बॉडी सूट, 60 लाख एन-95 मास्क, 1 करोड़ 3 प्लाई मास्क की ज़रूरत है। ये कब मिलेंगे?”
उन्होंने इसके बाद कहा, “आपने करोना से लड़ने के लिए 50 मिनट के दो भाषण दिए। देश स्तब्ध है कि करोड़ों फ़ैक्टरी व खेत मज़दूरों, दिहाड़ीदारों, मनरेगा श्रमिकों, रेहड़ी-ठेलावालों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों की रोज़ी-रोटी के लिए एक शब्द नहीं कहा। 21 दिन ये अपने परिवारों का पेट कैसे पालेंगे?”
गौरतलब है कि भारत में कोरोना के कारण 14 मार्च तक लॉकडॉउन लगा हुआ है। सरकार ने हाल ही में लोगों के खाने को लेकर कुछ आदेश जारी किए है। बड़े-बड़े सेलिब्रेटी भी इस वायरस के कारण सरकारों की सहायता कर रहे है। केंद्र सरकार ने भी आज 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया है। अभी तक देश में 12 लोगों के मरने की खबर आ चुकी। वहीं इस वायरस से 612 लोगों के संक्रमित होने की खबर है।