भारतीय जेलें खचाखच भरी हैं। जिसके चलते कई बार उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं। लेकिन इस समय गंभीर सवाल उठ रहे हैं सत्येंद्र जैन को कथित तौर पर किस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं और क्यों मिल रही हैं ?
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में फल और सलाद खाते हुए कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इससे पहले भी बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें कथित तौर पर जैन को मसाज कराते हुए दिखाया गया था और आरोप लगाया था कि उन्हें जेल में वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं। जैन के वकील ने मंगलवार को ट्रायल कोर्ट में दावा किया कि जेल में रहते हुए उनका वजन 28 किलो कम हो गया था, लेकिन तिहाड़ जेल के सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया कि उनका वजन आठ किलो बढ़ गया था।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आम आदमी पार्टी के नेता जैन पिछले पांच महीने से न्यायिक हिरासत में हैं। बीजेपी ने 19 नवंबर को जैन के मसाज के वीडियो जारी किए। इस वीडियो में जैन एक शख्स से मसाज करवाते नजर आ रहे हैं। हालांकि जैन के बचाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि डॉक्टर की सलाह पर उनकी फिजियोथेरेपी हो रही है। इसके साथ ही ‘आप’ नेताओं ने वीडियो लीक पर सवाल उठाते हुए पूछा कि यह वीडियो बीजेपी तक कैसे पहुंचा।
वायरल मसाज वीडियो में जैन की मसाज करने वाला शख्स नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है। मीडिया में कहा जा रहा है कि उन्हें जैन की जेल से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जैन तिहाड़ की जेल नंबर 7 में एकांत कारावास में हैं। इनके अलावा तकिए, कुर्सियों और अन्य कैदियों से मिलने पर पाबंदी है। बताया जाता है कि जेल में जैन को मिलने वाले बेड, गद्दे और टीवी जैसी सुविधाओं में कोई कमी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की सलाह पर उन्हें बेड और गद्दा दिया गया है। वहीं टीवी को लेकर कहा जाता है कि इसकी सुविधा सिर्फ जैन ही नहीं बल्कि जेल के अन्य कैदियों को भी दी जाती है।
इस बीच निचली अदालत ने कहा कि वीडियो लीक के लिए प्रवर्तन निदेशालय जिम्मेदार नहीं है। वीडियो लीक होने के बाद जैन के वकील राहुल मेहता ने कोर्ट में मामला उठाया। जैन के वकील ने ईडी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि जैन का मीडिया ट्रायल चल रहा है। जैन का बचाव करते हुए मेहता ने कहा, ‘वह कसाब जितना खतरनाक नहीं है और उसे निष्पक्ष और नि:शुल्क सुनवाई भी मिली।
उच्च श्रेणी के तहत सुविधाओं में एक टेबल, एक पोस्ट, अखबार, सोने के लिए एक लकड़ी का बिस्तर, एक कालीन, एक सूती चादर, एक मच्छरदानी, एक जोड़ी चप्पल, एक कूलर, बाहर का खाना, जेल के अंदर अलग खाना शामिल है। जेल में खाना बनवाया भी जा सकता है ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। वहीं एक आम कैदी को खाने के लिए एक थाली और एक गिलास दिया जाता है। सोने के लिए दरी और कंबल दिए जाते हैं।
कैदियों को उनकी सामाजिक स्थिति और उनकी सजा पर आर्थिक प्रोफ़ाइल के आधार पर ‘वीआईपी स्थिति’ के लिए आवेदन करने का अधिकार है। आम तौर पर पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य (सांसद), राज्य विधायकों के सदस्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/उप अध्यक्ष, मौजूदा सांसद/विधायक और न्यायिक मजिस्ट्रेट आमतौर पर वीआईपी कैदी के लिए चुने जाते हैं। अधिकांश दोषी राजनेताओं के लिए यह विशेष दर्जा प्राप्त करना बेहतर आवास का प्रवेश द्वार है।