“हजार जवाबों से अच्छी है हमारी खामोशी …
न जाने कितने सवालों की आबरु रख लेगी”
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लिखी है मनमोहन सिंह ने। जिस मनमोहन सिंह ने यह पोस्ट लिखी है पूर्व प्रधानमंत्री नही बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया ( आईटी शेल ) के टीम लीडर हैं। मनमोहन सिंह को अब योगी की सोशल मीडिया के टीम लीडर के पद से टर्मिनेट कर दिया गया है। इसके बाद मनमोहन सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह संकेतात्मक शायरी पोस्ट कर यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है।
यूपी की राजनीति में हलचल तो मनमोहन सिंह एक विवादास्पद टूल किट ऑडियो के जरिए पहले ही मचा चुके हैं। जिसमें योगी के पक्ष में एक ट्वीट करने के बदले 2 रूपया देने की बात कही गई थी। जब यह टूल किट ऑडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बना तो मनमोहन सिंह को बलि का बकरा बनना पडा।
पूर्व आईएएस ने किया योगी पर कटाक्ष भरा ट्वीट
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस मामले में एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट पर विवादास्पद ऑडियो शेयर करते हुए कहा कि ये रहा कथित आडियो!
ये @Gajjusay के लोग हैं।
कहाँ धर्मराज युधिष्ठिर के नाम से जाने जाते थे, कहाँ 2-2 रु में ट्वीट करवाने लगे।
सूचना विभाग बताए ऐसे हज़ारों ट्रेंड जो करवाए जाते हैं उसमें कितने खर्च कर रही है सरकार?
जनता का पैसा उड़ाया जा रहा है जब गरीब दाने दाने को मोहताज है।
विवादास्पद टूल किट ऑडियो का अंश-
पहला शख्स : ये बताओ कि ये दो रुपए ट्वीट किस हिसाब से मिलता है?
दूसरा शख्स : ये 100+ फॉलोअर्स वालों के लिए है भाई।
पहला शख्स : अच्छा ये बताओ कि कौन सा हैशटैग होगा?
दूसरा शख्स : ग्रुप में डाला तो है हैशटैग
पहला शख्स : योगी जी वाला हैशटैग?
दूसरा शख्स : हां… योगी जी वाला हैशटैग
दूसरा शख्स : कोई दिक्कत है क्या ?
पहला शख्स : नहीं.. हम ज्यादा से ज्यादा कराना चाह रहे हैं, जिससे थोड़ा बढ़ जाए।
दूसरा शख्स : इसमें थोड़ा कम पेमेंट बचा है। क्योंकि 25 ट्वीट मांग रहा है। दूसरा ये कि हैशटैग के साथ… योगी जी के फेवर में। मतलब योगी जी के बारे में अच्छा लिखो।
पहला शख्स : किसका ट्रेंड है?
दूसरा शख्स : ये तुम छोड़ों न। ये अतुल जी का ट्रेंड है। गजेंद्र चौहान का ट्रेंड है। तुम एक ID से 25 ट्वीट कराओ। उसका पेमेंट कर देंगे।
पहला शख्स : ठीक
दूसरा शख्स : सबका लिंक ग्रुप में डाल देना। जल्दी कराओ, फोटो के साथ।