उत्तराखंड की भाजपा में एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष की जबान फिसल गई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कल अपनी पैतृक भूमि भीमताल पहुंचते ही ऐसा बोल बोल दिया जिससे उत्तराखंड की सियासत में बवाल खडा हो गया । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश के लिए बुढ़िया शब्द का इस्तेमाल कर दिया । जिससे भगत आलोचना का शिकार हो गए।
वही इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ट्वीट कर कहा है कि वह अत्यंत दुखी हैं उन्होंने इस घटनाक्रम पर लिखा है कि वह व्यक्तिगत रूप से इंदिरा हृदयेश व उन सभी से क्षमा चाहते हैं जो इस घटना से दुखी हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से बात कर पुनः शमा याचना करेंगे, रात 12:30 बजे मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इंदिरा हृदयेश ने माफी मांगी।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मांगी माफ़ी

नैनीताल जिले के भीमताल में कल प्रदेशभर में चल रहे दौरों के अंतर्गत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । भीमताल की मुख्य सड़कों के अलावा एक रैली के रूप में कार्यकर्ता, भीमताल के लोगों का अभिवादन करने के लिए निकले। सभी कार्यकर्ता एक हॉल में जाकर एकत्रित हो गए, जहां प्रदेशाध्यक्ष का भाषण होना था । भाषण शुरू हुआ तो प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश के उस बयान का जवाब दिया जिसमें कांग्रेसी नेता ने कहा था कि भाजपा के पांच से छह नेता उनके संपर्क में हैं । भाजपा के अति उत्साहित प्रदेशाध्यक्ष बंसीधर भगत ने सभी मर्यादाओं को ताक पर रखकर नेता प्रतिपक्ष को बुढ़िया कह दिया । उनकी इस बात पर वहां मौजूद भाजपाइयों ने ठहाके लगाकर उनकी बेहुदा बात का समर्थन किया । बंसीधर भगत ने कहा कि बुढ़िया जैसे डूबते जहाज के संपर्क में कौन आएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस भाषण के बाद वह चचाॅओं में आ गए।
#WATCH | Our Leader of Opposition said – ‘several MLAs are in touch with me’. Arre budhiya, tujhse kyun sampark karenge (Why will they contact an old lady?): Uttarakhand BJP chief Bansidhar Bhagat (05.01)
Congress leader Indira Hridayesh is Leader of Opposition in state Assembly pic.twitter.com/2QXZxCY8dK
— ANI (@ANI) January 6, 2021
आदरणीय @IndiraHridayesh बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ । महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा। 🙏🏻🙏🏻
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 5, 2021
प्रधानमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष लें भगत के बयान का संज्ञान: डॉ इंदिरा ह्रदयेश
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान के बाद कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बयान जारी कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान की कड़ी निंदा की है। कहा है कि जो पार्टी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और महिला सम्मान की बात करती है उनका चरित्र आज सबके सामने आ गया है। बंशीधर भगत के बयान से उन्हें काफी दुख हुआ। एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महिलाओं और प्रदेश की मातृशक्ति के बारे में इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं जो कि बिल्कुल भी जायज नहीं है। उनकी इस टिप्पणी का प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संज्ञान लेना चाहिए। बंशीधर भगत से इस बात का जवाब लेना चाहिए। कहा कि जो लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं, वह अपनी भाषा तो सुधारें। जिनकी भाषा अशिष्ट होगी, उनके पास तो नारियां जाने में भी परहेज करेंगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा है कि वे इस गंभीरता से लें और बंशीधर भगत को माफी मांगने को कहें।