देश में शायद यह पहला मामला है जब किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरी बार सड़कों पर उतरे हैं । जी हां, हम बात कर रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की । जिन्होंने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हालातों और बेकाबू होने के चलते दूसरी बार सड़क पर उतर कर खुद जायजा लिया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने निर्णय लिया कि प्रदेश में अब 15 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है ।
याद रहे कि 1 दिन पहले ही पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सवाल किया था और पूछा था कि वह प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन पर क्या निर्णय ले रहे हैं। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 4 मई यानी आज तक जवाब देने का निर्देश दिया था। इससे पहले की पटना हाई कोर्ट खुद ही इस मामले में पहल करता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 दिन का लॉक डाउन प्रदेश में लगा दिया।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि प्रदेश की विपक्षी पार्टियों के अलावा और कई राजनीतिक दलों ने लॉकडाउन लगाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने टि्वटर हैंडल से एक संदेश जारी किया है । जिसमें उन्होंने कहा है कि कल सहयोगी मंत्री गण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्ग निर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह ( क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ) को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार में कल तक कोरोना संक्रमण के 11407 नए मामले सामने आ चुके है। जबकि इस दौरान 82 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,07,667 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राज्य में संक्रमण के 11,407 नए मामलों की पुष्टि हुई। राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,028 नए संक्रमित मिले, जबकि गया में 662, बेगूसराय में 510, वैशाली में 1,035, पश्चिमी चंपारण 549 तथा मुजफ्फरपुर 653 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है।