[gtranslate]
Country

दो समुदायों के बीच हिंसक झडप

दिल्ली से जुड़े हरियाणा क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। दो समुदायों के बीच हिंसक झडप ने नूर से गुरुग्राम तक इलाके को अपनी चपेट में लेलिया है। इस हिंसा में दो होम गार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। 12 पुलिस कर्मियों समेत कई लोग इस घटना में घायल हुए हैं। उपद्रवियों द्वारा 90 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु एक सप्ताह के लिए केंद्र से रैपिड एक्शन फोर्स की बीस कंपनियां मांगी हैं। हरियाणा के 4 जिलों नूहं, फरीदाबाद, रेवाड़ी और गुरुग्राम में धारा 144 लगाई लगा दी गई है। वहीं फरीदाबाद और गुरुग्राम में एक दिन -दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

 

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा हरियाणा के नूंह में  31 जुलाई को निकाले गए ब्रजमंडल यात्रा के दौरान ये झडप हुई है। यह यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। यात्रा के दौरान दोनों समुदायों में तकरार हुई। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों ने देखते ही देखते पथराव बाजी शुरू कर दी । इसके साथ ही फायरिंग भी की गई। घटना के दौरान नूह के DSP सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट आई। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लग गई । इसके अलावा उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला किया । मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई जगह आगजनी की गई। नूंह जिले की सीमाएं सील करते हुए वहां दो अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। नूंह जिला प्रशासन द्वारा दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है।

 

दो समुदायों के बीच इस हिंसक झड़प के पीछे की वजह मोहित यानि मोनू मानेसर को बताया जा रहा है। इस घटना के एक दिन पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो इस यात्रा में शामिल होंगे। जिसके बाद से ही दोनों समुदायों में तनाव का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे धमकियां देने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो को देख कर राजस्थान की पुलिस भी इस यात्रा में शामिल होने वाले मोनू मानेसर को पकड़ने पहुंची थी।  इस साल हुए फरवरी माह में नासिर और जुनैद हत्या कांड के कई आरोपियों में मुख्य रूप से मोनू मानेसर का  नाम सामने आया था। मोनू मानेसर हरियाणा के मेवात क्षेत्र के गौरक्षकों के प्रमुख चेहरों में से एक है। वे और उनके कुछ साथी गौ तस्करी को रोकने का कार्य करते हैं। गौ तस्करी विरोध अभियानों को लेकर उनका नाम अक्सर सामने आता रहा है।

 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान यूनिवर्सिटी से आया सेक्स स्कैंडल मामला

You may also like

MERA DDDD DDD DD