[gtranslate]
Country

अमेरिका सेना के पहले सीईओ बने भारतीय मूल के राज अय्यर

अमेरिका में भारतीय मूल के लोग अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित कई भारतीय सत्ता प्रतिष्ठानों में जिम्मेदार पदों पर हैं अब  भारतीय मूल के डॉ. राज अय्यर अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किए गए हैं। पेंटागन ने जुलाई 2020 में इस पद को सृजित किया था। पेंटागन ने एक बयान में बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में यह शीर्ष पदों में से एक है।बयान के मुताबिक  इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाले अय्यर सेना के सचिव के प्रधान सलाहकार हैं और सूचना प्रबंधन/सूचना प्रौद्योगिकी में सचिव का सीधे तौर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

अमेरिकी सेना में तीन सितारा जनरल के समकक्ष इस पद को ग्रहण करने वाले अय्यर सेना में सूचना प्रौद्योगिकी के 16 अरब डॉलर के वार्षिक बजट पर मार्गदर्शन करेंगे और 100 देशों में तैनात करीब 15 हजार असैन्य एवं सैन्य कर्मी उनके अधीन काम करेंगे। अय्यर प्रतिद्वंद्वी चीन और रूस के खिलाफ अमेरिकी सेना को डिजिटल स्तर पर मुकाबला करने के लिए आधुनिकीकरण एवं नीतियों के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन करेंगे।

डॉ. राज अय्यर मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने त्रिचि के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक किया और आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले आए। वह जब अमेरिका आए थे तो उनके पास ट्यूशन फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे और उनके पिता की जीवनभर की जमा पूंजी केवल एक सेमेस्टर की फीस भरने पर खर्च हो गई थी लेकिन जल्द ही उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त की और पढ़ाई पूरी की।

You may also like

MERA DDDD DDD DD