वेनेज़ुएला सरकार ने दो अमेरिकी और दो स्पेनिश नागरिकों को गिरफ्तार कर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए पर तख्ता पलटने का आरोप लगाया है
वेनेज़ुएला में 28 जुलाई 2024 को हुए राष्ट्र्पति चुनाव में भारी गड़बड़ी के आरोप लगे थे और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ जनता तब से ही सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। इस बीच गत सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका और स्पेन पर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादुरो की हत्या की साजिश के आरोप लगाए जाने से इन देशों के बीच संबंध तेजी से बिगड़ने लगे हैं । वेनेज़ुएला पुलिस ने गत हफ्ते 14 सितंबर को अमेरिकी नेवी के एक कमांडो सहित 2 अमेरिकी , 2 स्पेनी और एक चेक गणराज्य के नागरिक को राष्ट्रपति मादुरो की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर स्पेन और अमेरिका की खुफिया एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये विदेशी नागरिक वेनेजुएला सरकार को उखाड़ फेंकने और इसके नेतृत्व के कई सदस्यों को मारने की सीआईए के नेतृत्व वाली साजिश का हिस्सा थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेनेज़ुएला ने कई अत्याधुनिक हथियारों को भी साजिशकर्ताओं से बरामद किया है जो अमेरिका में बनी थी। स्पेन की सरकार इस आरोप का खंडन कर रही है । स्पेन ने वेनेज़ुएला सरकार से हिरासत में लिए गए स्पेन नागरिक की अधिक जानकारी की मांग भी की है। स्पेन के दूतावास ने वेनेजुएला सरकार से हिरासत में लिए गए नागरिकों से मिलने की अनुमति मांगी है, ताकि उनकी पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि उन पर वास्तव में क्या आरोप है। वेनेज़ुएला के आंतरिक मामलों के मंत्री डियोसडाडो कैबेलो के अनुसार स्पेनिश नागरिकों को प्यूर्टो अयाकुचो शहर में तस्वीरें लेते समय हिरासत में लिया गया। स्पेन की खुफिया शाखा सेंट्रो नेशनल डी इंटेलीजेंसिया (सीएनआई) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “इन नागरिकों का संबंध इस खुफिया शाखा से हैं और हम जानते हैं कि वे कहेंगे कि नहीं, यह झूठ है। अगर स्पेन को वेनेजुएला के मामलों में हस्तक्षेप करना है तो उसे क्या करना है, यह वह स्वयं तय करेगा।”
वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने एक अमेरिकी सैन्य सदस्य की हिरासत की पुष्टि की है। अमेरिका ने कहा है कि उसे ‘वेनेजुएला में दो अमेरिकी नागरिकों की हिरासत में लिए जाने की जानकारी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को उखाड़ फेंकने की साजिश में अमेरिका के शामिल होने के सभी दावों का हम खंडन करते हैं और मादुरो को उखाड़ फेंकने की साजिश में अमेरिका की संलिप्तता के सभी दावे पूरी तरह से झूठे हैं’। दूसरी तरफ कैबेलो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा , “ये दोनों देश की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं लेकिन किसी भी तरह की अस्थिरता पैदा करने की कोशिश का दृढ़ता से जवाब देंगे। वेनेज़ुएला द्वारा ये आरोप तब लगाए जा रहे हैं जब अमेरिका और स्पेंन के संबंध वेनेज़ुएला के साथ तनावपूर्ण चल रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों ही देश वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादुरो के चुनावी जीत को गलत ठहराते आए हैं। यहां तक कि स्पेन के एक मंत्री ने मादुरो पर “तानाशाही” का आरोप लगाया था, जिससे विवादित राष्ट्रपति चुनाव के बाद कूटनीतिक तनाव बढ़ गया था। इस मसले के संदर्भ में हाल ही में वेनेज़ुएला ने स्पेन से अपने राजदूत को परामर्श के लिए वापस बुला लिया था। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ द्वारा वेनेजुएला के विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज उरुतिया से मुलाकात करने के निर्णय से वेनेज़ुएला काफी नाराज चल रहा है। विपक्षी प्रमुख नेता एडमंडो गोंजालेज उरुतिया मादुरो शासन द्वारा गिरफ्तारी की धमकी मिलने के बाद पिछले सप्ताह स्पेन में निर्वासन में चले गए।
जानकारों का मानना है कि वेनेज़ुएला द्वारा विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की घोषणा अमेरिकी ट्रेजरी द्वारा मादुरो के 16 सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाने के दो दिन बाद हुई है, जिन पर अमेरिकी सरकार ने विवादित 28 जुलाई के वेनेजुएला के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान में बाधा डालने और मानवाधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया था। इस सप्ताह की शुरुआत में स्पेन की संसद ने विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज को चुनाव का विजेता माना जिससे मादुरो के सहयोगी नाराज़ हो गए। स्पेन ने वेनेजुएला सरकार से स्पेन के साथ वाणिज्यिक और राजनयिक संबंधों को निलंबित करने का भी आह्वान किया है । चुनाव के बाद मादुरो के खिलाफ जनता सड़क पर उतर आई है और बड़े स्तर पर विरोध – प्रदर्शन किए गए। गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब अमेरिकी खुफिया एजेंसी और अमेरिका पर ऐसे आरोप लगे हैं। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश की पिछली सरकारों के प्रमुख अमेरिका पर तख्तापलट के आरोप लगा चुके हैं। इमरान खान और शेख हसीना दोनों ने ही प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अमेरिका पर खुद को सत्ता से हटाने का आरोप लगाया था। अब वेनेजुएला ने अमेरिका पर तख्तापलट और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा उसकी चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें : गृहयुद्ध की कगार पर वेनेजुएला